अक्षय ऊर्जा/वायु ऊर्जा
वायु ऊर्जा वायु द्वारा प्राप्त होने वाली ऊर्जा है। इसका उपयोग हम पवन चक्की के द्वारा कर सकते हैं। जब वायु पवन चक्की से टकराती है, तो उस ऊर्जा के कारण चक्की घूमने लगता है और जितनी अधिक गति से पवन चलेगी उतनी अधिक गति से वह पवन चक्की भी चलने लगेगी।
इस ऊर्जा का उपयोग हम कुएँ से पानी निकालने या विद्युत ऊर्जा का निर्माण करने के लिए करते हैं।