आधुनिक चिंतन और साहित्य/अस्मितामूलक विमर्श
अस्मितामूलक विमर्श के अंतर्गत वे सभी विषय आते हैं जिन्हें मनुष्य की अस्मिता से जोड़कर देखा जाता है अतः जिन्हें हाशिए पर लाकर छोड़ दिया गया। भाषा, धर्म, लिंग, वर्ण, जाति इत्यादि विषय अस्मितामूलक विमर्श के आधार हैं। स्त्री विमर्श, दलित विमर्श, आदिवासी विमर्श आदि अस्मितामूलक विमर्श के ही उदाहरण हैं।