आर्थिक एवं सामाजिक विकास लोकसेवा अध्यायवार हल प्रश्नोत्तर/राजकोषिय नीति एवं राजस्व
भुगतान संतुलन की समस्या क्या है? भुगतान संतुलन में किसी देश के सभी प्रत्यक्ष यानी दिखाई देने वाले (External Visible) और परोक्ष यानी दिखाई न देने वाले (Non-visible) लेन-देन शामिल हैं। इसमें शामिल हैं... चालू खाता (शेष व्यापार + परोक्ष का शेष) पूंजी खाता(FDI, FII आदि के रूप में घरेलू अर्थव्यवस्था और विदेशी अर्थव्यवस्था से पूंजी निवेश का शुद्ध प्रवाह) विदेशी मुद्रा भंडार आरक्षित अंश (Tranche) स्थिति: किसी सदस्य के कोटे और IMF की अपनी करेंसी के बीच अंतर।