• भारत में कुटीर ज्योति यजना के अंतर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के जरिए केन्द्रीय अनुदान से वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • संभावित जल-विद्युत् परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हिमालय पर्वत के सहारे पश्चिमी कश्मीर से लेकर पूर्व में असम के पहाड़ी क्षेत्रों तक फैला है।
  • एशिया में भारत पहला ऐसा देश है जहाँ सौर तलब का निर्माण किया गया। भुज (गुजरात) में सौर तालाब परियोजना है।
  • एशिया का सबसे बड़ा पवन-फार्म समूह तमिलनाडु नृत्यनडल में है एवं सबसे बड़ा पवन उर्जा का केंद्र गुजरात के कच्छ जिले में मांडवी में है।
  • देश में हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकरण नामक स्थान पर भू-तापीय विद्युत् संयंत्र की स्थापना की गयी है।
  • भारत में बायोमास से उर्जा प्राप्त करने के संयंत्र पंजाब के झालखारी में, दिल्ली के तिमारपुर में, मुंबई में तथा पोर्ट ब्लेयर में स्थापित किए गए हैं।
  • देश में समुद्री ताप से उर्जा उत्पादन का सबसे अधिक उपयुक्त क्षेत्र लक्षद्वीप तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह है।
  • भारत में ज्वारीय उर्जा संयंत्र की स्थापना कांडला (गुजरात) में की जा रही है।
  • राजस्थान में यूरेनियम की प्राप्ति भीलवाड़ा, बूंदी और उदयपुर जिलों में होती है।
  • समुद्र की तलहटी में भरी मात्रा में मौजूद ईंधन को क्लैथरेट कहा गया है। इस इंधन का उपयोग पेट्रोल एवं बिजली के रूप में किया जा सकता है।
  • राष्ट्रीय उन्नत चूल्हा कार्यक्रम 1986-87 में किया गया था।
  • विश्व की कुल व्यापारिक ऊर्जा का उत्पादन किस स्त्रोत से होता है— पेट्रोलियम से
  • पेट्रोलियम पदार्थ कहाँ से प्राप्त होते हैं— तलछटीय चट्टानों से
  • वर्तमान में कौन-सा देश सर्वाधिक कच्चे तेल का उत्पादन करता है— सऊदी अरब
  • किस देश में खनिज तेल के सबसे ज्यादा भंडार संचित हैं— वेनेजुएला
  • बाकू किसके लिए प्रसिद्ध है— खनिज तेल
  • गैर तेल का प्रथम कुआँ कब और कहाँ खोदा गया— 1859 ई., संयुक्त राज्य अमेरिका
  • किरकुक किस खनिज से संबंधित है— खनिज तेल
  • खनिज तेल के भंडार होते हुए भी कौन-सा देश तेल का आयात करता है— संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ‘अंधी घाटी क्षेत्र’ किस खनिज के लिए विख्यात है— यूरेनियम
  • थोरियम का सबसे अधिक भंडार कहाँ पाया जाता है— भारत
  • विश्व में पवन ऊर्जा का कौन-सा देश सबसे अधिक उत्पादन करता है— पाँचवां
  • विश्व का प्रथम जलविद्युत केंद्र कब और कहाँ स्थापित किया गया— 1883 ई., फ्रांस में
  • विश्व के किस महाद्वीप में जलविद्युत शक्ति की संभाव्यता सर्वाधिक है— अफ्रीका
  • पर्यावरण के अनुकूल होते हुए भी किसे श्वेत कोयला के नाम से जाना जाता है— जलविद्युत
  • विद्युत उत्पादन के लिए भूतापीय ऊर्जा का उपयोग सर्वप्रथम किस देश में हुआ— इटली
  • किस देश में एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत जलविद्युत ही है— स्विट्जरलैंड में
  • कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी है— एन्थ्रेसाइट
  • विश्व में किस प्रकार का कोयला सबसे अधिक पाया जाता है— बिटुमिनस
  • कौन-सा कोयला ‘भूरा कोयला’ के नाम से जाना जाता है— लिग्नाइट
  • एन्थ्रासाइट कोयले में कार्बन की मात्रा कितने % होती है— 90%
  • बिटुमिनस कोयले का उत्पादन विश्व में कोयले के कुल उत्पादन का कितने % है— 80%
  • कोयला किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है— अवसादी चट्टानों में
  • विश्व में कोयला अधिक किस देश में पाया जाता है— चीन
  • जर्मनी का सबसे अधिक महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र कौन-सा है— वेस्टफोलिया क्षेत्र
  • विश्व की सबसे बड़ी कोयले की खान कौन-सी है तथा कहाँ है— बॉकी खान, जिंबाब्वे में
  • कोयला उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
  • विश्व विख्यात ‘डोनवास’ कोयला क्षेत्र किस देश में है— यूक्रेन में
  • रूरबेसिन कोयला क्षेत्र किस देश में है— जर्मनी में
  • कौन-से संसाधन ऊर्जा के नवीकरण योग्य संसाधन में है— जलविद्युत और सौर ऊर्जा
  • ऊर्जा का अपरंपरागत स्रोत कौन-सा है— पवन ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा
  • विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा आयतक देश कौन-सा है— संयुक्त राज्य अमेरिका
  • म्यांमार का पेगूयोमा क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है— खनिज तेल के लिए
  • किस देश में सर्वप्रथम पेट्रोलियम का उत्पादन हुआ— संयुक्त राज्य अमेरिका
  • जलविद्युत उत्पादन हेतु सबसे अधिक उपयुक्त भौगोलिक दशाएँ किस देश में उपलब्ध है— कांगो गणराज्य में
  • कुजबास कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है— रूस में
  • विश्व का सबसे अधिक लिग्नाइट कोयला उत्पादक देश कौन-सा है— जर्मनी
  • विश्व में संभाव्य जलविद्युत शक्ति का न्यूनतम विकास किस महाद्वीप में हुआ है— अफ्रीका में


ऊर्जा का रूपान्तरण

डायनेमो -- यंत्रीक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

मोमबत्ती -- रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में

माइकोफिन -- ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

लाऊडस्पीकर -- विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में

सोलर सेल -- सोर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

ट्यूब लाइट -- विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में

विद्युत मोटर -- विद्युत ऊर्जा को यंत्रीक ऊर्जा में

विद्युत बल्ब -- विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में

विद्युत सेल -- रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

सितार -- यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में


भारत के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संस्थान

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर -- मुम्बई ( महाराष्ट्र )

इंदिरा गाँधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च -- कलपककम ( तमिलनाडु )

सेन्टर फॉर एड्बान्स तकनोलॉजी -- इन्दौर ( मध्य प्रदेश )

एटॉमिक मिनरल डिवीजन -- हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश )

वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेन्टर -- कोलकाता ( प० बंगाल )

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड -- जादूगोड़ा ( झारखंड )

इंडिया रेअर अर्थस लिमिटेड -- मुम्बई

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. -- हैदराबाद

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. -- मुम्बई

इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च -- अहमदाबाद

इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिकल साइंसेस -- चेन्नई ( तमिलनाडु )

इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स -- भुवनेश्वर ( उड़ीसा )

साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स -- कोलकाता

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेन्टल रिसर्च -- मुम्बई