कक्षा चौथी का गणित/आधा, तिहाई और चौथाई

कक्षा चौथी का गणित
गुल्लक आधा, तिहाई और चौथाई दुपट्टे की लम्बाई

पूरा और आधा

सम्पादन

हम पूरे से वाकिफ हैं। पूरा मतलब साबुत, सारा, एक।

 
नींबू –एक और आधा

और आधे का मतलब है जिसके दो टुकड़े मिलकर एक पूरा बन जाए। एक बन जाए। साबुत हो जाए।

 
आधा रंगदार भाग

आधे को ½ लिखा जाता है। किसी चीज के दो बराबर हिस्सों में से एक हिस्सा।

आधी रोटी को कहेंगे ½ रोटी।

आधे सेब को कहेंगे ½ सेब।

 
आधा चाँद
 
आधा तारा

एक तिहाई

सम्पादन
 
One third circle