कक्षा पांचवी का गणित
संख्या लेखन मछली उछली आकृतियाँ और कोण


मछली को मीन भी कहते हैं। यह पानी में रहती हैं। समुद्र और महासागरों में तरह-तरह की मछलियां पाई जाती हैं। कोई बहुत बड़ी और कोई छोटी।

Astronotus ocellatus

पूर्वज्ञान

सम्पादन

1. पूजा के पास 10 रुपये थे। उसने पांच रुपये की पेंसिल खरीद ली और पांच रुपये का भुजिया खा लिया। बताओ उसके पास कितने रुपये बचे?

अभ्यास

सम्पादन

पढ़ो, समझो और वाक्यों में लिखकर हल करो।

1) एक डिब्बे में 25 चॉकलेट व दूसरे डिब्बे में 14 चॉकलेट हैं तो बताओ दोनों डिब्बों में कुल कितनी चॉकलेट हैं ?

2) कविता ने एक माला बनाई। उसने माला में 15 गुलाब और 11 मोगरे के फूल पिरोए । बताओ उसने माला में कुल कितने फूल पिरोए ?

3) फल वाले के पास 13 किलोग्राम आम, 18 किलोग्राम अमरूद और 17 किलोग्राम सेब हैं। बताओ फल वाले के पास कुल कितने किलोग्राम फल हैं ?

4) कक्षा एक में 32 बच्चे, कक्षा दो में 38 बच्चे और तीन में 19 बच्चे हैं । तीनों कक्षाओं में कुल मिलाकर कितने बच्चे हैं ?