कृष्ण काव्य में माधुर्य भक्ति के कवि/गोस्वामी हित हरिवंश की रचनाएँ
- राधासुधानिधि :संस्कृत भाषा में राधाप्रशस्ति
- स्फुट पदावली :ब्रजभाषा में
- हित चौरासी :ब्रजभाषा में
स्फुट पदावली में सिद्धान्त के कुछ दोहों के अतिरिक्त राधा- कृष्ण की ब्रज-लीला का वर्ण है। और हित चौरासी में मधुर -लीला -परक चौरासी स्फुट पदों का संग्रह है। हित चौरासी राधावल्लभ सम्प्रदाय का मेरुदण्ड है जिसमें राधा -कृष्ण का अनन्य प्रेम,नित्य विहार ,रासलीला ,भक्ति-भावना ,प्रेम में मान आदि की स्थिति ,राधावल्लभ का यथार्थ स्वरुप आदि वर्णन किया गया है।