क्रिकेट/परिचय
< क्रिकेट
क्रिकेट एक प्रकार का खेल है, जिसमें कुल 22 खिलाड़ी होते हैं। दो अलग अलग दल में 11-11 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें दोनों टीमों में एक-एक कप्तान और एक-एक उपकप्तान होते हैं। इसमें कोई टीम जो पहले बल्लेबाजी करती है, उसे अधिक रन बनाना होता है और दूसरे टीम को एक बहुत बड़ा लक्ष्य देना होता है और जब दूसरे टीम की बारी आती है तो उसे उस दिये गए लक्ष्य का पीछा करते हुए उतने रन बनाने होते हैं। इसमें कोई भी टीम अपने इस कार्य में विफल हो जाती है तो दूसरी टीम जीत जाती है।