खगोलिकी
यह पुस्तक एक अविकसित प्रारूप अथवा रूपरेखा भर है आप इसे विकसित करने में सहायता कर सकते हैं, अथवा आप चौपाल पर इसे विकसित करने में सहयोग हेतु अनुरोध कर सकते है। |
खगोलिकी एक विज्ञान है। यह ज्ञान की ऐसी शाखा है जो बह्मांड में मौज़ूद चीज़ों का अध्ययन करती है और विवरण एवं व्याख्याएँ प्रस्तुत करती है; वो चीज़ें जो हमारी पृथ्वी से अलग और इससे परे बहुत ही दूर स्थित हैं। तो खगोलिकी यानि एस्ट्रोनॉमी ब्रह्मांड में मौजूद उन चीज़ों का अध्ययन है जो हमारी पृथ्वी से अलग हैं, दूर हैं, परे हैं।