छायावादोत्तर हिंदी कविता सहायिका

छायावादोत्तर हिंदी कविता से संबंधित यह सहायकपुस्तक पश्चिम बंग राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक हिंदी (प्रतिष्ठा) के तृतीय सत्रार्द्ध के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अन्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भी सामग्री से लाभान्वित हो सकते हैं। इससे संबंधित पाठ्य-पुस्तक के लिए आप छायावादोत्तर हिंदी कविता भी देख सकते हैं।

विषय-सूची सम्पादन

इकाई - 1

(क) नागार्जुन सम्पादन

  1. वह दंतुरित मुस्कान
  2. बहुत दिनों के बाद
  3. प्रेत का बयान

(ख) अज्ञेय सम्पादन

  1. कलगी बाजरे की
  2. नदी के द्वीप
  3. जो कहा नहीं गया
इकाई - 2

(क) मुक्तिबोध सम्पादन

  1. ब्रह्मराक्षस

(ख) धूमिल सम्पादन

  1. रोटी और संसद
  2. प्रौढ़ शिक्षा
  3. क़िस्सा ए जनतंत्र
इकाई - 3

(क) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना सम्पादन

  1. सौंदर्यबोध
  2. भूख
  3. भेड़िया-2 और 3

(ख) केदारनाथ सिंह सम्पादन

  1. बढ़ई और चिड़िया
  2. रोटी
  3. पानी में घिरे हुए लोग
इकाई - 4

(क) राजेश जोशी सम्पादन

  1. बच्चे काम पर जा रहे हैं
  2. मारे जाएंगे
  3. झाड़ू की नीतिकथा

(ख) अनामिका सम्पादन

  1. कूड़ा बीनते बच्चे
  2. नमक
  3. बेजगह