लिंग के प्रादुर्भाव के संबंध में शिवमहापुराण की विदेश्श्ववर-संहिता के आरंभिक अध्ययायों में एक बड़ी विचित्र कथा पाई जाती है जिसके अनुसार एक बार ब्रह्मा और विष्णु के मध्य श्रेष्ठता के प्रश्नों को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ धीरे-धीरे विवाद ने जब युद्ध का रूप ले लिया तब समस्त देवताओं और ऋषि यों ने मनसे। एकमात्र परमेश्वर की शरण ली और तभी एक चमत्कार हुआ न जाने कहां से आकाश में एक अद्भुत अति दिव्य प्रकाश स्तंभ प्रकट हो गया