प्रदूषण
मृदा प्रदूषण मृदा प्रदूषण के कारक → 

मृदा प्रदूषण मृदा में किसी भी प्रकार के अन्य तत्वों के मिलने से होता है, जिसका कोई भी कार्य मृदा में नहीं होता है और वह पर्यावरण, जीव जन्तुओं और पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होते हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई कृषि करते समय अधिक कीटनाशक का उपयोग करता है तो वह कीटों के मारने के साथ ही पौधों पर और उस मृदा पर भी प्रभाव डालता है।

Wikipedia
Wikipedia
विकिपीडिया पर मृदा प्रदूषण के बारे में एक लेख है।