प्रश्नसमुच्चय-१०
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
सम्पादन- जवा क्या है और कैसे सीखे पूरी जानकारी सरल हिंदी में
- सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
- डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
- C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
- ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
- असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
- उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
- वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
- विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
- लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
- पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
- सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
- सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
- कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
- कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
- A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
- कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
- कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
- ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
- CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
- टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
- वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
- कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
- प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
- ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
- सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
- किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
- डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
- CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
- सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस
- कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
- मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
- प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
- विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
- मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
- पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
- HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
- कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
- वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
- किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
- एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
- फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
- एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
- ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
- कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ
- कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
- USB = Universal Serial Bus
बैंक परीक्षा हेतु
सम्पादन- किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
- कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
- कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम
- कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
- स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell
- ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
- यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
- कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
- हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
- E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
- भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
- की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
- कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं – बार कोड
- किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
- इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
- सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
- डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
- रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
- प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
- भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
- स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
- आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
- प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
- कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को
- गूगल क्या है? – सर्च इंजन
- आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी अंक पद्धति
- अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
- नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
- परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
- xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
- ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
- स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
- वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
- टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
- कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
- जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
- URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
- फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई-मेल
- शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
- ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
- इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
- भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
- भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम
- MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
- OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
- कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
- बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
- ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
- वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता
- C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
- ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
- कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
- सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
- कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
- कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
- इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
- इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
- कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
- स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
- एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
- वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
- कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? – नंबर्स
- निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
- एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
- CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
- कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
- वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
- जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
- वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है – सीपीयू
- जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
- वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड रीडर
- एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
- वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
- वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
- कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की
- वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
- सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
- दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
- बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
- वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
- अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स
- RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
- .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
- कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
- ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
- ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है – वायरलेस
- मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
- वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
- एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
- GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
- वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक
- सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
- कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
- रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
- कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
- पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
- एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
- डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
- इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
- बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
- वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट
- स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
- वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
- वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
- वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
- इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग
- ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
- चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
- अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
- स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
- जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
- ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
- वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
- आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
- अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
- किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट
- ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
- मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
- कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
- डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
- प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
- सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर
- प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
- माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
- कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
- एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
- इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
- वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
- विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
- पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
- प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
- वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
- प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
- वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
- प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
- किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
- कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
- कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
- मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
- मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
- इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
- यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान-२
सम्पादन- 0 या 1 को क्या कहते है --> बिट
- चार बिट्स के समूह को क्या कहते है --> निब्बल
- आठ बिट के समूह को क्या कहते है --> बाईट
- डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
- ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
- प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।
- बिल गेट्स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
- बिल गेट्स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे हैं।
- भारत के सबीर भाटिया ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
- ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
- बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।
- WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
- WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।
- कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।
- Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
- Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
- Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
- पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।
- की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।
- डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।
- बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।
- मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
- जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।
- सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।
- कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
- प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
- मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
- फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
- मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
- होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
- कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
- अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
- नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
- इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
- जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
- हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
- WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
- इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
- इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
- इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
- इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है। जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है। :-( का मतलब दुखी चेहरा है।
- एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
- हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
- ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
- इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
- बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।
- वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
- भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
- विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
- माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
- माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
- एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।
- सबसे पहले कम्प्यूटर की परिकल्पना किसने की --> चार्ल्स बैबेज
- आधुनिक डिजीटल कंप्यूटरो में किस नंबर सिस्टम का उपयोग होता है --> बायनरी नंबर सिस्टम
- सबसे पहली कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी थी --> फोरट्रान
- भारत की siलिकन वैली कहा है --> बैंगलोर
- सिलिकोन चिप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है --> सामान्य मिट्टी
- कम्प्यूटर में डाटा की गलती को क्या कहते है --> बग
- कम्प्यूटर में वर्ड साइज़ नापने की इकाई क्या है --> बिट
- इन्फोर्मेशन हाइवे किसे कहते है --> इन्टरनेट
- VSNL की ई-मेल सेवा को क्या कहते है --> HRMS-400
- राष्ट्र्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना कब हुई --> 1977
- भारत के सुपरकम्प्यूटर 'परम-10000' कब बना --> 1980
- भारत में सर्वप्रथम वाइरस कहा प्रगट हुआ --> चेन्नई
- उस वायरस का क्या नाम था --> सी-ब्रेन
- भारत में साइबराबाद किस शहर को कहते है --> हैदराबाद
- दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है --> माइक्रोसोफ्ट
- माइक्रोसोफ्ट की स्थापना किसने की --> बिल गेट्स
- पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब लगा --> 1955
- पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कहा लगा --> भारतीय सांखिकीय संस्थान, कोलकाता
- सबसे पहला कम्प्यूटर बाजार में बेचने के लिए किस कम्पनी ने बनाया --> रेमिंगटन रैंड कॉर्पोरेशन
- भारत का सिलिकोन राज्य किसे कहते है --> कर्नाटक
- विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है --> 2 दिसंबर
- सीपीयू का पूरा नाम क्या है --> सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- माइलेनियम से तात्पर्य है --> 1000 वर्ष
- बायनरी नंबर सिस्टम में किनते अंक उपयोग होते है --> 2
- ABACUS का आविष्कार किस देश में हुआ --> चीन
- कम्प्यूटर की भौतिक बनावट को क्या कहते है --> हार्डवेयर
- एक बाईट में कितने बिट्स होते है --> आठ
- वेब पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है --> इन्टरनेट
- वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग होता है --> कोबोल
- विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन सी है --> आईबीएम
- इन्टरनेट का आविष्कार किसे किया --> डॉ. विन्टन जी सर्फ़
- भारत का सबसे पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ --> उत्तर परदेश
- एस एम् एस --> शोर्ट मेसेजिंग सर्विस
- ई कामर्स --> इन्टरनेट के द्वारा व्यापार
- FINACLE CORE नामक बैंकिंग साफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया --> इनफ़ोसिस
- C.D. --> काम्पेक्ट डिस्क
- "01/01/2000" को कम्प्यूटर में आने वाली समस्या का नाम क्या था --> Y2K
- विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क को क्या कहते है --> इन्टरनेट
- कम्प्यूटर की आई सी किस से बनाई जाती है --> सिलिकोन
- RAM --> रैंडम एक्सेस मेमोरी
- CAD --> कम्प्यूटर एडेड डिजाईन
- विन्डोज़ सोफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया --> माइक्रोसॉफ्ट
- आई बी एम --> इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
- सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ --> अमेरिका
- कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है --> मदर बोर्ड
- डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है --> ORACLE
- भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ --> पुणे
- विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है --> T-3A
- I.C. --> इंटीग्रेटेड सर्किट
- VSNL द्वारा भारत में गेटवे इन्टरनेट सेवा कब शुरू की --> 15 अगस्त 1995
- वर्ड स्टार में एक लाइन में कितने अक्षर प्रदर्शित होते है --> 65
- बिजली चले जाने पर किस मेमोरी का डाटा भी ख़त्म हो जाता है --> वोलाटाइल मेमोरी
- DOT MATRIX प्रिंटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है --> सीरियल प्रिंटर
- फ्लोपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है --> सेकोंडेरी मेमोरी
- फोरट्रान (FORTRAN) का पूरा नाम क्या है --> फोर्मुला ट्रांसलेशन
- COBOL का पूरा नाम क्या है --> कॉमन बिजनिस ओरिएंटेड लेंग्वेज
- BASIC का पूरा नाम क्या है --> बिगनर्स आल पर्पस लेंग्वेज
- प्रोलोग किस पीढ़ी की भाषा है --> पांचवी
- KIPS किस देश की योजना है --> जापान
- KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स से सम्बंधित है --> पांचवी
- पहला डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या था --> युनिवेक
- गणना के लए सर्वप्रथम मशीन किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने बनाई --> पास्कल
- मिनी कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स है --> तीसरी
- आधुनिक कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के है --> चतुर्थ
- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में आया --> चतुर्थ
- सबसे बड़े कम्प्यूटर को क्या कहते है --> सुपर कम्प्यूटर
- 1 KB में कितने बाइट्स होते है --> 1024
- फ्लोपी डिस्क में एक सेक्टर में कितने बाईट होते है --> 128
- कौन सा प्रिंटर एक स्ट्रोक में एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है --> लाइन प्रिंटर
- VDU स्क्रीन में कितने अक्षर और कितनी लाइंस होती है --> 80 अक्षर एवं 24 लाइंस
- कम्प्यूटर की कौन सी जेनेरशन 1964-77 तक के समय को कवर करती है --> तीसरी
- UNIVAC किस जेनेरशन का कम्प्यूटर है --> पहली
- पहली जेनेरेशन के कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होते है --> वाल्व
- आधुनिक कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होते है --> VLSI
- चार्ल्स बाबज द्वारा डिजाईन कम्प्यूटर का नाम क्या था --> एनेलिटिकल एंजिन
- पंचकार्ड प्रोसेसिंग के जनक कौन थे --> डॉ. हिर्मन हेल्लिर्थ
- ट्रांसिस्टर का उपयोग किस जेनेरेशन के कम्प्यूटर्स में होता है --> दूसरी जेनेरेशन
- किस कम्प्यूटर में ALU सफलतापूर्वक किर्यान्वित हुआ --> MARK - I
- EBCDIC कोड के द्वारा अधिकतम कितने केरेक्टर बनते है --> 256
- CHIPS के निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है --> SEMICONDUCTORS
- ASCII का पूरा नाम क्या है --> अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
- मेग्नेटिक डिस्क का एक्स्सेस टाइम निम्न कोटि का है --> 50 मिली सेकंड
- मेग्नेटिक डिस्क में किस एक्स्सेस मेथड का प्रयोग होता है --> Sequential
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान-३
सम्पादन- 1. चार्ल्स बेबेज को 'कम्प्यूटर का पिता' कहा जाता है।
- 2. वोन न्यूमेन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान रहा है।
- 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सबसे पहले 1946 में हई थी।
- 4. विश्व में सस्बे ज्यादा कम्प्यूटर रखने वाला देश अमेरिका है। इसके पश्चात् जापान जर्मनी , ब्रिटेन एवं फ़्रांस का नाम आता है।
- 5. 2 दिसम्बर को 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
- 6. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है, इसका निर्माण इलेक्ट्रोनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने किया था।
- 7. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नयी दिल्ली का है।
- 8. भारत की सिलिकोन वैली बंगलौर में स्थित है।
- 9. कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं : डिजिटल , एनालॉग और हाइब्रिड
- 10. वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है।
- 11. वह कम्प्यूटर जो आंकलन के सिद्धांत के अनुसार काम करता है एनालॉग कम्प्यूटर कहलाता है। इंटरनेट का क्रमिक विकास
- 12. एनालॉग और डिजिटल दोनों से मिलकर बनने वाले कम्प्यूटर को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहते हैं।
- 13. विश्व का प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर युनिवेक था।
- 14. भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है जिसने इन्टरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है।
- 15. चुंबकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है।
- 16. टीम बर्नर्स ली को www (world Wide Wave) का जनक माना जाता है।
- प्रोग्रामिंग भाषाएं
- 17. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है, बाइनरी इकाई के आरंभिक और अंतिम अक्षरों से बने संक्षिप्त शब्द : 0,1 को बिट कहा जाता है।
- 18. सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को सुपर कम्प्यूटर कहा जाता है।
- 19. वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत में कम्प्यूटर सबसे तेज गति से काम करता है।
- 20. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप, सिलिकॉन की बनी होती है। इस चिप का विकास जे एस किल्बी ने किया था।
- 21. कम्प्यूटर अशुद्धि को बग (bug) कहा जाता है।
- 22. पुणे स्थित सी डेक C–DAC ने सुपर कम्प्यूटर परम-10000 का निर्माण डॉ विजय भास्कर के नेतृत्व में किया था।
- 23. कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को सब क्रिटिकल परीक्षण कहा जाता है।
- 24. किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते कार्यक्रम (प्रोग्राम) का बंद हो जाना क्रेश कहलाता है।
- 25. 1 KB=1024 वाइट् , 1 MB=1024 KB, 1GB=1024 MB