बिहार का परिचय/आर्थिक सर्वेक्षण
2015-16 और 2020-21 के बीच बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 13.17 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ेगा। 2015-16 और 2018-19 के बीच बिहार की प्रति व्यक्ति जीएसडीपी 12.91 प्रतिशत (रुपये में) के सीएजीआर पर बढ़ी।
बिहार सबसे मजबूत कृषि राज्यों में से एक है। बिहार में कृषि उत्पादन में कार्यरत जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यह सब्जियों का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक और भारत में फलों का आठ सबसे बड़ा उत्पादक है। खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, चीनी, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा राज्य में तेजी से बढ़ते कुछ उद्योग हैं। राज्य ने शिक्षा और पर्यटन जैसे अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए पहल की योजना बनाई है और सूचना प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रोत्साहन भी प्रदान करता है।