भारत के ऐतिहासिक स्मारक/रामनगर का किला
रामनगर का किला वाराणसी में गंगा नदी के तट पर स्थित है। इसका नेिर्माण १७५० ईस्वी में काशी के महाराज बलवंत सिंह ने करवाया। यह एक ऐतिहासिक स्मारक स्थल है। देश-विदेश से अनेक पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं। रामनगर की लस्सी और रामनगर की रामलीला अत्यंत प्रसिध्द हैं।