मनोविज्ञान क्या है
साधारण शब्दो मे मनोविज्ञान को व्यक्ति के व्यवहार तथा उसकी मानसिक प्रक्रियाओं के अध्ययन का विज्ञान कहा जाता है। परंतु भिन्न भिन्न मनोवैज्ञानिको के द्वारा मनोविज्ञान की परिभाषा भिन्न भिन्न दी गई है। मनोविज्ञान को विज्ञान की श्रेणी मे खड़ा करने का कार्य "विल्हेम वुण्ट" के द्वारा किया गया।