रासायनिक तत्व
 ← हाइड्रोजन हीलियम लिथियम → 

हीलियम या यानाति आवर्त सारणी का दूसरा तत्व है। यह प्रायः गैसीय अवस्था में रहता है। इसका परमाणु क्रमांक २ है।

तरल अवस्था में हीलियम

उपयोग सम्पादन

गुब्बारों में हीलियम का उपयोग किया जाता है, जिससे गुब्बारे हवा में उड़ने लगते हैं। यह बहुत हल्का होता है और यह हाइड्रोजन की तरह विस्फोटक भी नहीं है।