प्रत्येक से सामर्थ अनुसार, प्रत्येक के लिये जरूरत अनुसार
(from each according to his ability, to each according to his need)
--Karl Marx


साम्यवादी सितारा
क्या आपने कभी ऐसी दुनिया चाही है जहा ना तो कोई धनी है न कोई गरीब?साम्यवाद या काम्युनिजम एक भावादर्श है जो चाहती है कि न कोई धनी हो न कोई गरीब। ताकी ऐसा न हो, कि कुछ लोग मजे मे एक दूसरे की मू पर केक लगाकर खुशिया मनाए और कुछ लोग खाना न मिलने के वजह से मरे! साम्यवाद एक सामाजिक, राजनैतिक, और अर्थनैतिक भावादर्श है जिसका उद्देश्य है एक साम्यवादी समाज का घठन करना।एक साम्यवादी समाज वह समाज है जहा हर चीज अधिक उत्पादित होती है, जहा कोई व्यक्तिगत सम्पत्ति (उत्पादन का साधन्) नही है और जहा उसकी वहजह से सबको अपना हिस्सा मुक्त रूप से मिलता है। इस समाज मे कोई वर्ग नही है, धन और राज्य की भी जरूरत नही है।

सूची
परिचय

वर्ग युद्ध
वर्ग चेतना
वर्गहीन समाज
साम्यवादी समाज
काम्यून्
समाजवाद क्यो या क्यो नही
विश्व विप्लव
साम्यवाद का इतिहास-- लोगो ने कैसे साम्यवादी समाज गठन करने के प्रयास किये थे|}