विकिपीडिया में किसी भी श्रेणी को बनाने से पहले यह देख लें कि उससे मिलता जुलता कोई श्रेणी उसके स्थान पर उपयोग तो नहीं हो रहा है। कई बार किसी अन्य नाम से श्रेणी का उपयोग होता रहता है। यदि आप उस श्रेणी को दूसरे नाम से बना लेते हो तो उससे कई लेखों में अलग अलग श्रेणी का उपयोग होने लगेगा। इससे रखरखाव आदि कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाती है। इस कारण यदि आप कोई श्रेणी बना रहे हो तो एक बार पक्का कर लें कि वह श्रेणी किसी और नाम से भी विकिपीडिया में नहीं है।

कैसे बनाएँ

सम्पादन

श्रेणी बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको केवल किसी भी लेख में कोई भी श्रेणी जो आप बनाना चाहते हैं, को जोड़ना होता है। उसके बाद आप उसमें जा कर उस श्रेणी को बना कर पृष्ठ को सहेज सकते हो। जैसे ही आप उसे सहेजते हो वैसे ही वह श्रेणी बन जाता है। लेकिन आपको रखरखाव हेतु उस श्रेणी में भी कोई मुख्य श्रेणी से जुड़ी कोई श्रेणी जोड़नी होगी। इससे कोई भी उस श्रेणी में मुख्य श्रेणी से भी आ सकेगा और बाद में कोई दूसरे श्रेणी को बनाने से पहले ही इस श्रेणी को आसानी से देख सकेगा।