विकिपुस्तक:अवरोधित सदस्य

अवरोधित सदस्य पृष्ठों पर संपादन करने, फ़ाइलें अपलोड करने, पृष्ठों का नाम बदलने एवं अन्य ऐसे सभी कार्य करने से वंचित हो जाते हैं जो किसी पंजीकृत/अपंजीकृत सदस्य द्वारा सामान्यतः किये जा सकते हैं। प्रबंधक अथवा अन्य सदस्य जिन्हें अवरोधित एवं अनवरोधित करने का दायित्व मिला हुआ है, स्वयं अवरोधित होने के बावज़ूद अन्य सदस्यों (अथवा स्वयं को भी) अवरोधित या अनवरोधित कर सकते हैं।

अवरोधित सदस्य सामान्यतः अपना निजी वार्ता पृष्ठ संपादित कर सकते हैं और वहां अपने को अनवरोधित किये जाने हेतु अनुरोध कर सकते हैं, जब तक कि इस पर भी रोक न लगा दी गयी हो। वे अपनी ध्यानसूची देख सकते हैं और उसे संपादित भी कर सकते हैं।

प्रबंधक सदस्य समूह में शामिल सदस्य अन्य सदस्यों पर अवरोध लगा सकते या अवरोधित सदस्यों पर से अवरोध हटा सकते, चाहे वे सदस्य अनामधारी/अपंजीकृत हों अथवा पंजीकृत/खाता रखने वाले सदस्य हों।

विकिपुस्तक पर अवरोध (block) एक निवारक कार्रवाई होती है, दंडात्मक नहीं; अवरोध इसलिए लगाए जाते हैं कि प्रकल्प को विघटनकारी, उत्पातजनक अथवा बर्बरतापूर्ण संपादनों से बचाया जा सके और प्रकल्प के समुदाय को संरक्षित किया जा सके।

इन्हें भी देखें सम्पादन