विकिपुस्तक:नामकरण नीति/तकनीकी अवरोध


पुस्तकों और उनके अध्यायों के शीर्षक में कुछ वर्णों (कैरेक्टर्स) का प्रयोग सॉफ्टवेयर की सीमाओं के चलते संभव नहीं है। हालाँकि यदि इन्हें केवल प्रदर्शित मात्र करना हो तो साँचा {{Displaytitle}} के प्रयोग द्वारा दिखाया जा सकता है।

न प्रयोग किये जा सकने वाले वर्ण

सम्पादन

निम्नलिखित वर्णों का प्रयोग शीर्षक में नहीं हो सकता:

# + < > [ ] | { }

फारवर्ड स्लैश, "/" का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन पहले अक्षर के रूप में नहीं। और स्लैश का प्रयोग उसके आगे वाले नाम को उपपृष्ठ बना देता है। अर्थात यदि आप "क/ख" नाम से पन्ना बनायें तो तकनीकी तौर पर यह पन्ना "" नामक पन्ने के उपपृष्ठ के रूप में पहचाना जाएगा "" मूल पृष्ठ का नाम होगा और "" उपपृष्ठ का नाम।

अंग्रेजी में

सम्पादन

पहला अक्षर छोटे अक्षरों में (लोवरकेस) में नहीं हो सकता। हालाँकि, चूँकि हमारी नामकरण नीति अन्य भाषा अथवा लिपि में शीर्षक रखने को अस्वीकृत करती है, यह समस्या उसी आधार पर निःसृत हो जाती।

नामस्थान का नाम

सम्पादन

किसी पुस्तक के नाम में विकिपुस्तक प्रकल्प पर प्रयुक्त नामस्थानों के नाम का शुरूआत में प्रयोग नहीं हो सकता (जैसे कि "विकिपुस्तक:", अथवा "सहायता:" शब्दों से किसी पुस्तक का नाम नहीं शुरू हो सकता)।