विधि विज्ञान अथवा न्यायालिक विज्ञान या फॉरेंसिक साइंस जिसे न्याय वैधक विज्ञान भी कहा जाता है विज्ञान का एक ऐसा विषय है जिसमे सभी प्रकार के वैज्ञानिक विषयों को बल्कि कुछ कला क विषय जैसे भूगोल आदि को भी अध्यन किया जाता है । अगर इस विषय की परिभाषा की बात की जाये तो यह एक ऐसा विषय जिसमे वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग करके अपराध स्थल , अपराध स्थल से मिले साक्ष्यो की जाँच न्यायालय तंत्र की सहायता के लिए की जाती है । ये अपराध प्रयोगशाला आधारित विषय है, जिसमें सबूतों की समीक्षा (Analysis) करना सिखाया जाता है । इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को फॉरेंसिक साइंटिस्ट या फोरेंसिक वैज्ञानिक कहा जाता है। ये विशेषज्ञ नई तकनीकों का इस्तेमाल कर सबूतों की जांच करते हैं और अपराधियों को पकड़ने में मदद करते हैं ।

फॉरेंसिक साइंस की शाखाये

सम्पादन

फॉरेंसिक साइंस एक ऐसा विषय है जिसमे न सिर्फ विज्ञान बल्कि बहूत सारे विषय सम्मलित है उनके नाम निम्नलिखित है :

  1. फॉरेंसिक जीवविज्ञान
  2. फॉरेंसिक रसायनशास्त्र
  3. फॉरेंसिक भोतिक विज्ञानं
  4. फॉरेंसिक मनोविज्ञान
  5. फॉरेंसिक लेखांकन( Accounting )
  6. फोरेन्सिक भूविज्ञान ( Geological Science )