प्रबंधक विकि समुदाय के सदस्यों में से कुछ मुख्य तकनीकी कार्य करने के लिए चुने गये सदस्य हैं। यह कोई बड़ा अधिकार या पद नहीं है। कोई भी सदस्य पर्याप्त योगदान के बाद समुदाय का विश्वास पाकर प्रबंधक बन सकता है। विकि पुस्तक पर प्रबंधक और सदस्य का अनुपात १:१० या अधिक होना चाहिए। उदाहरण के लिए पहला प्रबंधक १० सक्रिय सदस्य तथा दूसरा २० सक्रिय सदस्य रहने पर ही बनाया जाएगा। प्रबंधक निर्वाचन प्रक्रिया तभी सफल मानी जाएगी जबकि उसमें ५ या अधिक वैध मतदाता सदस्य शामिल हों।

कार्य एवं दायित्व सम्पादन

  • विकि के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना।
  • हटाने योग्य पृष्ठों को सदस्यों की सहमति से हटाना।
  • बर्बरता की रोकथाम करना।
  • विकि पुस्तक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना।

प्रबंधक बनने संबंधी नियम सम्पादन

  • प्रबंधक बनने के लिए कोई सदस्य तभी उम्मीदवार बन सकता है जब:
  1. सदस्य का खाता ६ माह से अधिक पुराना हो।
  2. सदस्य ने एक हजार से अधिक संपादन किए हों।
  • प्रबंधक चुनाव में किसी सदस्य का मत तभी वैध माना जाएगा जब:
  1. सदस्य का खाता विकि पुस्तक पर कम-से-कम तीन माह पुराना हो।
  2. सदस्य ने विकि पुस्तक पर सौ या अधिक संपादन किया हो।
  • प्रबंधक उम्मीदवार का प्रस्ताव स्वीकृत माना जाएगा यदि:
  1. प्रस्ताव को वैध मतों का ८०% या अधिक समर्थन प्राप्त हुआ हो।
  2. प्रस्ताव को मत देने वाले प्रबंधकों का ८०% या अधिक समर्थन प्राप्त हुआ हो।

नियुक्ति प्रक्रिया सम्पादन

  • कोई भी सदस्य प्रबंधक पद के लिए प्रबंधक निर्वाचन पृष्ठ पर स्वयं को या किसी अन्य सदस्य को नामांकित कर सकता है। किसी अन्य सदस्य द्वारा नामांकित किए जाने पर नामांकित सदस्य द्वारा स्वीकृती प्रदान करना अनिवार्य होै।
  • नामांकन के पश्चात ७ दिनों तक समुदाय के सक्रिय सदस्य इसपर अपनी राय दे सकते हैं।
  • वैध मतों का ८०%) या अधिक मत हासिल होने पर उम्मीदवार के प्रस्ताव को स्वीकृत माना जाएगा तथा प्रबंधक अधिकार लागू कराने के लिए मेटा पर प्रस्ताव ले जाया जाएगा।
  • मेटा पर प्रबंधक अधिकार मिलने पर नामांकन को सफल घोषित किया जाएगा।

प्रबंधक आवेदन प्रारूप सम्पादन

नामांकन का प्रारूप कुछ इस तरह का होना चाहिये:
==सदस्य नाम ==
 {{sr-request
 |Status    = <!--don't change this line-->
 |user name =
}}
 (आपका मन्तव्य) ~~~~

===समर्थन===
===विरोध===
===तटस्थ===
===टिप्पणी===
===परिणाम===

प्रबंधक से मुक्ति संबंधी नियम सम्पादन

  • प्रबंधक दायित्व से किसी प्रबंधक को मुक्त कर दिया जाएगा यदि:
  1. सदस्य विकिपुस्तक के चौपाल या मेटा के पृष्ठ पर स्वयं इसके लिए अनुरोध करे। ऐसी स्थिति में २४ घंटे की प्रतिक्षा अवधि के बाद प्रबंधक को दायित्व मुक्त कर दिया जाता है।
  2. प्रबंधक अल्पसक्रिय हो। प्रबंधक अल्पसक्रिय माना जाएगा यदि उसने पिछले ६ माह में १०० से कम संपादन या प्रबंधकीय कार्य किया हो। अल्पसक्रीय प्रबंधक को हटाने का प्रस्ताव मेटा पर ले जाया जाएगा। इसके ७ दिन पहले प्रबंधक सदस्य के वार्ता पृष्ठ पर इसकी सूचना देना आवश्यक होगा। यदि सदस्य सूचना अवधि के दौरान सक्रिय होकर १०० संपादन या प्रबंधकीय कार्य की शर्त पूरी कर देता है तो उसे प्रबंधक दायित्व से मुक्त नहीं किया जाएगा।
  3. सक्रिय प्रबंधक हटाए जा सकते हैं यदि कोई सदस्य उसके पद मुक्त करने का प्रस्ताव विकिपुस्तक के चौपाल पृष्ठ पर रखे तथा उसे प्रबंधक बनाने की शर्तों के अनुरूप ही ८०% से अधिक वैध सदस्य मतों एवं ८०% से अधिक प्रबंधकों का समर्थन प्राप्त हो जाय। १४ दिनों की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम के अनुरूप प्रबंधक को दायित्व मुक्त करने का प्रस्ताव मेटा पर ले जाया जाएगा अथवा असफल घोषित किया जाएगा।