"विकिपुस्तक:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति १०६:
==प्रबंधक दायित्व के लिए प्रस्ताव==
प्रबंधक दायित्व के लिए [https://hi.wikibooks.org/wiki/विकिपुस्तक:प्रबंधक/निर्वाचन#SM7 यहाँ] एक प्रस्ताव रखा गया है। समुदाय के सक्रिय सदस्य कृपया अपनी राय व्यक्त करें। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) १८:४९, २३ जून २०२० (UTC)
== हिंदी विकि सम्मेलन २०२० रपट ==
हिंदी विकिमीडियाई सदस्य समूह द्वारा आयोजित हिंदी विकि सम्मेलन २०२० की [[M: Grants:Conference/UG HI/Hindi Wiki Conference 2020/Report|रपट]] जमा होने के साथ पूर्ण हो चुकी है। १४ जुलाई की आखिरी तिथि तक हमने अपना कार्य पूरा कर लिया है। इस तीन कार्यशाला, एक तीन दिवसीय सम्मेलन, तथा अंततः एक माह के संपादनोत्सव की इस सुदीर्घ यात्रा में संजीव, अजीत, पीयूष, सौरभ एवं नीलम जैसे आयोजन समिति के सदस्यों, सहयोगियों, प्रतिभागियों एवं शुभचिंतकों के प्रति हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप आभार व्यक्त करता है। हमें खुशी है की सितंबर में बढ़े हुए कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व हम अपना काम पूरा कर सके। हमें इन प्रयासों के बीच हिंदी विकिस्रोत पर एक लाख पुस्तक पृष्ठ यंत्राभिज्ञानित (ओसीआर) होने की, तथा विकिपुस्तक पर एक हजार पुस्तक अध्याय बनने की उपलब्धि हासिल किए जाने पर भी बेहद प्रसन्नता है। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १५:३३, १४ जुलाई २०२० (UTC)