"हिंदी 'ग':वाणिज्य स्नातक कार्यक्रम/घनानंद": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति १:
1.अति सूधो सनेह :
 
घनानंद हिंदी साहित्य के रीतिकाल की आजाद धारा के कवि हैं. श्रृंगार रस को प्रमुखता से अपनी कविता में बरतने वाले घनानंद कृष्ण की भक्ति उनकी सखी-सहेली होने के भाव से करते हैं. घनानंद की आसक्ति और विरक्ति दोनों ही उल्लेखनीय हैं. कहते हैं कि वह बहादुरशाह के मीर मुंशी थे और वहीं पर सुजान नाम की एक डांसर से उन्हें प्यार हो गया. जिंदगी से जुड़े धुंधले तथ्यों के साथ साहित्य में मौजूद घनानंद की कविताओं का एक बड़ा हिस्सा सुजान को ही संबोधित है. सुजान के बारे में भी ज्यादा जानकारियां नहीं मिलती हैं. हालांकि कुछ सूचनाएं यों बताती हैं कि सुजान के प्यार में चोट खाकर ही घनानंद वैरागी हुए. आचार्य विश्वनाथप्रसाद मिश्र ने ‘घनानंद ग्रंथावली’ संपादित की है, जिसमें घनानंद का वह काव्य-संसार मौजूद है जो किसी भी कवि को युगों तक यादगार बनाए रखने के लिए पर्याप्त है.
 
अब पढ़िए घनानंद की एक बहुत कोटेबल रचना :
 
अति सूधो सनेह को मारग है, जहां नेकु सयानप बांक नहीं।
तहां सांचे चलैं तजि आपुनपौ, झिझकैं कपटी जे निसांक नहीं॥
 
घन आनंद प्यारे सुजान सुनौ, यहां एक ते दूसरो आंक नहीं।
तुम कौन धौं पाटी पढ़े हौ लला, मन लेहु पै देहु छटांक नहीं॥ 1॥
 
अर्थात्: घनानंद यहां ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ वाले मूड में हैं और कह रहे हैं कि प्यार के रास्ते पर जरा भी सयानापन और चालाकी नहीं चलती है, क्योंकि यहां तो सच्चाई के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है. ईगो को यहां छोड़ना पड़ता है. छल-कपट रखने वालों को इस रास्ते पर चलने में झिझक होती है.
 
यहां घनानंद विरक्त होकर भी सुजान को भूल नहीं पाते और उसका नाम लेकर कृष्ण को संबोधित करते हैं कि एक के सिवा प्यार में कोई दूसरा नहीं होता.
 
लेकिन हे कृष्ण! तुम कौन से स्कूल से पढ़ कर आए हो कि मन (दिल) भर लेते हो और देते छटांक भर (थोड़ा-सा प्यार) भी नहीं हो.
 
अब घनानंद की एक और रचना :
 
घनानंद के प्यारे सुजान सुनौ, जेहिं भांतिन हौं दुख-शूल सहौं।
नहिं आवन औधि, न रावरि आस, इते पर एक सा बात चहौं॥
 
यह देखि अकारन मेरि दसा, कोइ बूझइ ऊतर कौन कहौं।
जिय नेकु बिचारि कै देहु बताय, हहा प्रिय दूरि ते पांय गहौं॥
 
अर्थात् : यहां भी घनानंद सुजान का नाम लेकर कृष्ण से कह रहे हैं कि सुनो मैं गम उठाने के लिए जिए चले जा रहा हूं, लेकिन तुम्हारे इंतजार की न तो कोई मियाद है और न ही इसके खत्म होने की कोई उम्मीद.
 
मेरी इस हालत के लिए मैं खुद को क्या जवाब दूं, यह तुम बता दो. मैं तुम्हारे पैर छू कर प्रार्थना करता हूं.
 
2.रावरे रूप की रीति अनूप :
 
रािरे.रावरे रूप की रीवतरीति अनूप नयो-नयो लागत ज्यों ज्यों वनिाटरए।
त्यों इन आँवखन बावन अनोखी अघावन कहँ निीं आन वतिाटरए।।
जीि एकिी हुतौ सुतौ बारयो सुजान संकोच औ सोच सिाटरए।