"विकिपुस्तक:प्रबंधक/निर्वाचन": अवतरणों में अंतर

→‎SM7: +1 समर्थन
छो →‎SM7
पंक्ति ३९:
नमस्ते सभी को, मेरा एक वर्षीय प्रबंधक एवं अंतरफलक प्रबंधक का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अतः इन दोनों सदस्य समूहों में स्थाई रूप से शामिल किये जाने हेतु स्वनामंकन कर रहा। सदस्यगण कृपया अपना मत व्यक्त करें। धन्यवाद।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--talk--</small>]]</sup> १३:३०, ६ जुलाई २०२१ (UTC)
=== समर्थन ===
# समर्थन। सदस्य ने पिछले एक वर्ष में विकिपुस्तक के स्वरूप को काफी सुव्यवस्थित कर दिया है। विभाग अलमारियाँ एवं साँचे सुधारने संबंधी इनके कार्य प्रसंशनीय हैं। ये सर्वाधिक सक्रीयसक्रिय प्रबंधक रहे हैं। अंतर्फलक अधिकारों का भी इन्होंने बेहतरीन प्रयोग किया है। इसलिए इनका प्रबंधक औ्रऔर अंतर्फलक प्रबंधक का अधिकार स्थायी करने के पक्ष में हूँ। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) १७:४४, ६ जुलाई २०२१ (UTC)
# पिछले एक वर्ष में सदस्य ने विकिपुस्तक को सुव्यवस्थित करने में अतुलनीय योगदान दिया है। पिछले कुछ वर्षों में यदि विकिपुस्तक अपेक्षानुरूप प्रगति कर पाया है तो इसके पीछे ऐसे ही कुछ सदस्यों की विकिपुस्तक संकल्पना की समझ, सामग्री निर्माण और उसके रखरखाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि आगे भी विकिपुस्तक के अनुकूल सामग्री निर्माण और साफ़-सफाई की आवश्यकता बनी रहेगी। आशा है इसे समृद्धतर बनाने में सदस्य का सहयोग बना रहेगा। अंतरफलक सह स्थायी प्रबंधक दायित्व के लिए पूर्ण सहमति। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) ०५:२५, १० जुलाई २०२१ (UTC)