"विकिपुस्तक:निर्णय लेना": अवतरणों में अंतर

हेडिंग लेवल सुधार
एंकर और लघुपथ
पंक्ति ३७:
किसी बदलाव को स्वीकृत करवाने के लिए किसी इच्छुक सदस्य द्वारा एक प्रस्ताव रखा जाता है। प्रस्ताव पर अन्य भागीदारी के इच्छुक सदस्य अपनी टिप्पणियाँ लिखते हैं और अपने हस्ताक्षर के साथ (चार टिल्ड: <nowiki>~~~~</nowiki> के प्रयोग द्वारा) प्रेषित करते हैं ताकि उनकी पहचान हो सके। सामान्यतः चर्चा एक सप्ताह के लिए खुली रहती है। अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की सूचना [[विकिपुस्तक:चौपाल]] पर भी प्रेषित की जाती है। एक सप्ताह चर्चा की न्यूनतम स्वीकृत अवधि है, आवश्यकता अनुसार यदि यह प्रतीत हो कि चर्चा अधिक अवधि के लिए खुली रखी जाय तो ऐसा भी किया जा सकता है। दूसरी तरफ़ यदि यह प्रतीत हो कि चर्चा को केवल जारी रखने के लिए अतिरिक्त टिप्पणियाँ किसी सदस्य द्वारा की जा रहीं तो ऐसी चर्चा एक सप्ताह बाद कभी भी समाप्त की जा सकती। सामान्यतः चर्चाओं को समाप्त करने और उनमें टिप्पणियों के मूल्यांकन के उपरांत निर्णय घोषित करने का दायित्व [[विकिपुस्तक:प्रबंधक|प्रबंधकों]] का है; निम्न प्रभाव वाले प्रस्तावों पर कोई अन्य अनुभवी सदस्य भी निर्णय घोषित कर सकता है और आगे कोई कार्रवाई आवश्यक हो तो उसके लिए प्रबंधकों क सूचित कर सकता है।
 
{{anchor|वि:आस|वि:सहमति}}
== आम सहमति ==
{{shortcut|वि:आस|वि:सहमति}}
'''आम सहमति''' अथवा '''सामुदायिक सहमति''' किसी चर्चा में भाग लेने वाले सभी सकारात्मक सदस्यों के बीच आपसी सहमति है जिससे किसी निर्णय एवं समझौते तक पहुँचा जा सके। यह एक प्रकृया है जिसके ज़रिये अधिकाधिक सदस्यों की सहमति से किसी प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाय; प्रस्ताव में सदस्यों के सुझावों एवं आपत्तियों अनुसार सुधार किया जाय (सुझावों को जोड़ना एवं तार्किक आपत्तियो पाए जाने पर ऐसे हिस्सों को हटाना जिनपर आपत्ति है), यदि प्रस्ताव का कोई हिस्सा तार्किक रूप से उचित न प्रतीत हो रहा हो तो मुद्दे पर एक संयुक्त आपसी समझौते तक पहुँचा जाय।