"विकिपुस्तक:निर्णय लेना": अवतरणों में अंतर

एंकर और लघुपथ
सुधार
पंक्ति ६९:
सदस्यों से किसी प्रस्ताव पर चर्चा करते समय कुछ आम ग़लतियाँ हो सकती हैं। इनसे बचें, ये यहाँ लिखित हैं:
* '''विकीतर चर्चायें''' - '''न करें'''। चर्चा यदि विकिपुस्तक पर हो रही किसी अन्य माध्यम का प्रयोग करके किसी अन्य जगह पर इससे संबंधित चर्चा करके समर्थन अथवा विरोध हासिल करने की चेष्टा न करें।
* '''प्रचार''' - '''करें।करें'''। चर्चा में शामिल होने के लिए अन्य सदस्यों को आमंत्रित करना एक सकारात्मक कार्य है अगर व्यापक दृष्टिकोण से औरों को भी भागीदार बनाना हो; लेकिन केवल अपने पक्ष से सहमति रखने वाले सदस्यों को आमंत्रित करना एक अनुचित कार्य है।
* '''कठपुतली प्रयोग''' - '''न करें'''। एक व्यक्ति का एक मत और विचार स्वीकार्य है। एक ही व्यक्ति यदिकई खाते बना कर किसी चर्चा में हिस्सा लेता है तो ऐसा पाए जाने पर उसके सभी मत अस्वीकृत किये जा सकते और ऐसा भविष्य में न हो इसे रोकने के लिए उन सभी खातों को अवरोधित भी किया जा सकता।
* '''मित्रों को आमन्त्रण''' - '''न करें'''। अपने सहयोगी, आप से वैचारिक समानता रखने वाले विकिबुकियन सदस्यों को केवल इसलिये आमंत्रित करना कि प्रस्ताव पर आपके पक्ष का समर्थन करें, अनुचित है। चाहे यह आप उनके वार्ता पन्ने पे करें अथवा विकि से बाहर। ऐसा संदिग्ध होने पर सभी ऐसे सदस्यों के मत उपेक्षित कर दिए जायेंगे।
* '''व्यवस्था से खिलवाड़''' - '''न करें'''। अपनी बात साबित करने के लिए विकिपुस्तक पर निर्णय की '''व्यवस्था से खिलवाड़ न करें'''। "यहाँ ऐसा पहले से है" अतः "यह भी हो सकता" जैसा कोई तर्क लागू नहीं होता न ही वैध होता, अगर कहीं कुछ पहले से ग़लत है तो उसे सुधारने हेतु प्रयास करें, उसे किसी चर्चा में अपने मत के पक्ष में उदाहरण न बनायें।