"विकिपुस्तक:निर्णय लेना": अवतरणों में अंतर

छो सुधार
छो सुधार
पंक्ति ६८:
== आम गलतियाँ ==
सदस्यों से किसी प्रस्ताव पर चर्चा करते समय कुछ आम ग़लतियाँ हो सकती हैं। इनसे बचें, ये यहाँ लिखित हैं:
* '''विकीतर चर्चायें''' - '''न करें'''। चर्चा यदि विकिपुस्तक पर हो रही है, किसी अन्य माध्यम का प्रयोग करके, किसी अन्य जगह पर इससे संबंधित चर्चा करके, समर्थन अथवा विरोध हासिल करने की चेष्टा न करें।
* '''प्रचार''' - '''न करें'''। चर्चा में शामिल होने के लिए अन्य सदस्यों को आमंत्रित करना एक सकारात्मक कार्य है अगर व्यापक दृष्टिकोण से औरों को भी भागीदार बनाना हो; लेकिन केवल अपने पक्ष से सहमति रखने वाले सदस्यों को आमंत्रित करना एक अनुचित कार्य है।
* '''कठपुतली प्रयोग''' - '''न करें'''। एक व्यक्ति का एक मत और विचार स्वीकार्य है। एक ही व्यक्ति यदिकई खाते बना कर किसी चर्चा में हिस्सा लेता है तो ऐसा पाए जाने पर उसके सभी मत अस्वीकृत किये जा सकते और ऐसा भविष्य में न हो इसे रोकने के लिए उन सभी खातों को अवरोधित भी किया जा सकता।