शोध : प्रविधि और प्रक्रिया/शोध प्रक्रिया

शोध एक प्रक्रिया है जो कई चरणों से होकर गुजरती है। शोध प्रक्रिया के प्रमुख चरण ये हैं-

  • (१) अनुसन्धान समस्या का निर्माण
  • (२) समस्या से सम्बन्धित साहित्य का व्यापक सर्वेक्षण
  • (३) परिकल्पना (हाइपोथीसिस) का निर्माण
  • (४) शोध की रूपरेखा/शोध प्रारूप (रिसर्च डिज़ाइन) तैयार करना
  • (५) आँकड़ों एवं तथ्यों का संकलन
  • (६) आँकड़ो / तथ्यों का विश् ‍लेषण और उनमें निहित सूचना/पैटर्न/रहस्य का उद्घाटन करना
  • (७) प्राक्कल्पना की जाँच
  • (८) सामान्यीकरण (जनरलाइजेशन) एवं व्याख्या
  • (९) शोध प्रतिवेदन (रिसर्च रिपोर्ट) तैयार करना

समस्या या प्रश्न सम्पादन

शोध करने के लिए सबसे पहले किसी समस्या या प्रश्न की आवश्यकता होती है। हमारे सामने कोई समस्या या प्रश्न होता है जिसके समाधान के लिए हम शोध की दिशा में आगे बढ़ते हैं। इसके लिए शोधार्थी में जिज्ञासा की प्रवृत्ति का होना आवश्यक है। किसी विशेष ज्ञान क्षेत्र में शोध समस्या का समाधान या जिज्ञासा की पूर्ति में किया गया कार्य उस विशेष ज्ञान क्षेत्र का विस्तार करता है। इसके साथ ही शोध से नये-नये शैक्षिक अनुशासनों का उद्भव होता है जो अपने विषय क्षेत्र की विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करते हैं।