संयुक्त राष्ट्र संघ और वैश्विक संघर्ष/विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health organisation)

  • 1948 में स्थापित, मुख्यालय - जेनेवा, (स्विट्ज़रलैंड)।
  • यह सार्वजनिक स्वास्थ्य से सम्बंधित है, इसके 194 सदस्य देश हैं और नेतृत्व महानिदेशक द्वारा होता है।
  • निर्णय लेने वाला अंग- विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly ) होता हैं, जिसकी बैठक वार्षिक होती है, जिसमे संगठन की नीतियों का निर्धारण किया जाता है।

चेचक (small pox) के उन्मूलन में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में इसकी प्राथमिकता संक्रामक रोग हैं ।

जैसे- एच.आई. वी.(HIV )/एड्स(AIDS), इबोला (Ebola), मलेरिया, टी.बी.(tuberculosis), असंक्रामक रोगों के प्रभाव को कम करना, विकास और आयुवृद्धि , पोषण और खाद्य सुरक्षा।

रिपोर्ट

  1. विश्व स्वास्थय रिपोर्ट (world health report)
  2. वैश्विक स्वास्थ्य सर्वेक्षण(worldwide health survey )।