संयुक्त राष्ट्र संघ और वैश्विक संघर्ष/संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO)

  • इसकी स्थापना 16 नवम्बर 1945 में हुई।

इसके 195 सदस्य देश तथा 8 सहयोगी देश हैं।

  • मुख्यालय-पेरिस ( फ्रांस )।

मुख्य लक्ष्य- शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति व संचार के माध्यम से देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देकर, शांति और सुरक्षा में योगदान देना। इसके साथ ही मानवाधिकार व न्याय के लिए सार्वभौमिक सम्मान को बढ़ाना।

परियोजनाएं और कार्यक्रम-

  1. विश्व विरासत मिशन (World Heritage Mission)
  2. साहित्य का शहर (City of Literature)
  3. मनुष्य व संरक्षित जैवमंडल (Man and Biosphere Reserve)

रिपोर्ट (Reports)-

  1. वैश्विक शिक्षा और माइनॉरिटी रिपोर्ट (Global Education and Minority report)
  2. संचार -व्यवस्था के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम (International Programme for Communication)
  3. यूनेस्को की विज्ञान रिपोर्ट (UNESCO Science Report)
  4. विज्ञान प्रौद्योगिकी और लिंग (Science Technology and Gender)।