विकिपुस्तक पाठ्यपुस्तकों एवं कुछ अन्य ग़ैर-गल्प (नॉन-फ़िक्शन) पुस्तकों का एक मुक्तसामग्री भंडार है। यहाँ मुक्त का अर्थ मुफ़्त भी है और सबके लिए खुला हुआ भी। आप एक मुफ़्त और आमजनों के लिए खुले डेटाबेस पर योगदान कर रहे हैं जो एक पाठ्यपुस्तक-संकलन के रूप में है। यदि इतना कारण पर्याप्त नहीं है कि आप यहाँ अपना अमूल्य योगदान दें, हम नीचे कुछ और कारण बता रहे। एक बार आप यहाँ योगदान करने के लिए बताई गयी वज़हों से आश्वस्त हो जाएँ, इसके बाद, इस पृष्ठ का अंतिम खंड आपको बतायेगा कि इस ओर आप आगे कैसे बढ़ें।

क्यों करें योगदान?

सम्पादन
मुक्त अर्थात स्वतंत्रता और आज़ादी
इस साइट पर उपलब्ध सभी पुस्तकें एक मुक्त सामग्री लाइसेंस के तहत रिलीज़ की गयी हैं। इसका मतलब यह है कि उन्हें प्रयोग में लाने की आज़ादी है, हमेशा के लिए। इस सामग्री को इस्तेमाल करने, इसमें बदलाव करने और पुनः वितरित करने से आप पर कोई रोकटोक नहीं बल्कि आपको स्वतंत्रता है। और यह भी कि यदि कोई भी रचना अथवा कृति यहाँ की सामग्री के इस्तेमाल से रची जाए वह भी इसी प्रकार बदलने और पुनर्वितरित करने के लिए मुक्त हो, हमेशा के लिए।
मुक्त अर्थात बे-दाम
क्या आप ऐसी किसी पाठ्यपुस्तक के लिए पैसे ख़र्च करना पसंद करेंगे यदि वही सामग्री आपको मुफ़्त में उपलब्ध हो? कोई भी व्यक्ति विकिपुस्तक की पाठ्यपुस्तकों को बिना कोई दाम दिए हासिल कर सकता है।
अकादमिकी का वास्तविक दुनिया से जुड़ाव
हमारी पाठ्यपुस्तकें विषय का ज्ञान रखने वालों द्वारा आरंभ की गयी हैं और विषय के जानकार अन्य विकिबुकियन इनमें सतत सुधार और गुणवत्तावर्द्धन करते हैं। यह किसी एक प्रोफ़ेसर अथवा लेखक द्वारा लिखी नहीं गयीं जिसे इनसे कोई कमाई करनी हो, यह एक समुदाय है जिसके सदस्य लोग यहाँ सार्थक पाठ्यपुस्तकें निर्मित करने में लगे हैं,ऐसी सामग्री जिसे समझने और जिससे सीखने में कम से कम ज़ोर पड़े। अर्थात ऐसी पुस्तकें जो विद्यार्थियों और अन्य जिज्ञासु लोगों के लिए सार्थक साबित हों।
अद्यतन की आज़ादी
किसी विषय पर नई खोज अथवा जानकारी उपलब्ध होती है, उसे यहाँ तत्काल अद्यतन किया जा सकता है; कागज की किताबों की तरह अगले संस्करण के छपने तक प्रतीक्षा नहीं करनी होती।
त्वरित-फीडबैक
यहाँ प्रत्येक पुस्तक का अपना वार्ता पन्ना है जहाँ पुस्तक में सुधार सुझाए जा सकते हैं, समस्याएँ इंगित की जा सकती हैं और साथ ही विद्यार्थी इन वार्ता पन्नों का इस्तेमाल एक दूसरे से प्रश्न पूछने और आपस में संबंधित पाठ से जुड़ी समस्याएँ सुलझाने और एक दूसरे की मदद करने के लिए कर सकते हैं।
वैश्विक पहुँच
कहने की आवश्यकता नहीं कि, जिस भी विद्यार्थी के पास वेब तक पहुँच है, यहाँ की पुस्तकों तक पहुँच सकता, चाहे वह विश्व में कहीं भी हो। यहाँ उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री स्थानीय अवरोधों (रेस्ट्रिक्शन) से भी मुक्त है और सामग्री तक पहुँचने के लिए किसी संस्थान की नज़दीकी उपलब्धता की बाधा भी नहीं।
शैक्षणिक फ्लेक्सिबिलिटी
समय कोई बाधा नहीं। आप अपनी गति से योगदान कर सकते।

कौन करता है योगदान?

सम्पादन

कोई भी यहाँ योगदान के लिए स्वतंत्र है। सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका है सिखाना। यह एक चुनौती की तरह लें कि आप विषय की जो जानकारी रखते हैं वह क्या वास्तव में पर्याप्त है? पाठ्यपुस्तकें लिखना इसका एक अभूतपूर्व मौक़ा देता है कि आप अपना परीक्षण कर सकें कि आप जिस विषय का अध्ययन कर रहे या जिस विषय के जानकार हैं उसे सिखा भी सकते अथवा नहीं। यह साइट आपको यह अवसर उपलब्ध कराती है। और वो भी मुफ़्त में!


मानवतावादी
सारी सामग्री जो इस साइट पर विकसित की गयी है, ऐसे लाइसेंस के तहत ज़ारी की गयी है कि यह सदैव के लिए मुक्त और मुफ़्त रहे। आप यहाँ की, सबसे लिए खुली पहुँच वाली, पाठ्यपुस्तकों में प्रत्येक छोटे-से-छोटे योगदान के साथ एक छोटी ही सही, विरासत (लीगेसी) छोड़ते हैं। याह वास्तव में मानवता को प्रतिदान है, कुछ वापस लौटाना है, जो आपको मिला; दूसरे साथी मानवों की मदद द्वारा अपनी मदद करने का एक अवसर।
अध्यापकगण
एक अध्यापक के तौर पर आपको कई बार ऐसा लग सकता कि जिन पाठ्यपुस्तकों का उपयोग आप पढ़ाने में करते हैं, उनसे कहीं बेहतर ढंग से आप उस सामग्री को प्रस्तुत कर सकते थे अगर आप स्वयं एक पाठ्यपुस्तक लिखते। विकिपुस्तक यह मौक़ा उपलब्ध कराता है कि आप सक्रिय रूप से पाठ्यपुस्तक सामग्री की संरचना तय करें, सामग्री व्यवस्थित करे और उसका बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें; यह अवसर है कि आप अपने और पूरे विश्व के विद्यार्थियों के लिए ऐसी सामग्री उपलब्ध करा कर लंबे समय तक रहने वाला योगदान कर सकें।
अध्यापकों को यह भी विचार करना चाहिए कि पाठ्यपुस्तकों के निर्माण को कक्षा-परियोजना (क्लास-प्रोजेक्ट) और असाइन्मेंट का रूप प्रदान करें। विद्यार्थी पाठ्यपुस्तक के निर्माण में सक्रिय योगदान से न केवल विषय को बेहतर समझने में समर्थ होते हैं, बल्कि आपसी सहकार्य की कला भी सीखते हैं और पूरे विश्व के अन्य विद्यार्थियों से संपर्क विकसित करने में भी यह अवसर उन्हें कई प्रकार से मदद करता है। अतः कक्षा की एक्टिविटी के रूप में यहाँ योगदान शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के नए अवसर उपलब्ध कराता है: शिक्षकों को यह जानने का अवसर कि विद्यार्थी विषय को किस प्रकार अभिगृहीत करते हैं; और विद्यार्थियों को एक वैश्विक पटल से जुड़ने का मौक़ा।