सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन/आजीविकाएँ
नागालैंड की सीढ़ीनुमा खेती फेक जिले में चिजामी नामक गांव के चखेसंग समुदाय इसप्रकार की खेती करते हैं।पहाड़ी की ढ़लाऊ जमीन को छोटे-छोटे सपाट टुकड़ों में बाँटकर सीढ़ियों के रूप में बदल दिया जाता है ।प्रत्येक सपाट टुकड़े के किनारों को ऊपर उठा देते हैं जिससे पानी भरा रह पाए ,यह चावल की खेती के लिए सबसे अच्छा है। चिजामी लोगों के पास अपने-अपने खेत होने के बावजूद वे 6से 8 लोगों का समूह बनाकर इकट्ठे होकर एक-दूसरे के खेतों में भी काम करते हैं। सारा समूह इकट्ठे बैठकर खाना खाते हैं।काम की समाप्ति तक ऐसा हीं चलता रहता है।