सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन/संचार माध्यम और विज्ञापन

टीवी रेडियो और अखबार संचार माध्यमों के ऐसे रूप हैं जिनकी पहुंच लाखों लोगों तक है देश और विदेश के जनसमूह तक है इसलिए इन्हें जनसंचार माध्यम या मास मीडिया कहते हैं। तकनीक तथा मशीनों को बदलकर अत्याधुनिक बनाने से संचार माध्यमों को अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है इससे ध्वनि और चित्रों की गुणवत्ता में सुधार आता है। लेकिन तकनीक इससे भी अधिक कुछ करती है यह हमारे जीवन के बारे में सोचने के ढंग में परिवर्तन लाती है।