राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (Rashtriya Kamdhenu Aayog)के गठन का प्रस्ताव अंतरिम बजट 2019-20 में किया गया है। देश में गोवंश के संरक्षण,सुरक्षा और संवर्द्धन के साथ उनकी संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इनमें देशी नस्लों का विकास और संरक्षण करना भी शामिल है।
यह गायों के संरक्षण और विकास तथा उनकी संतति के लिये देश में गो-संरक्षण और विकास कार्यक्रमों को नीतिगत ढाँचा और दिशा प्रदान करेगा, साथ ही गायों के कल्याण से संबंधित कानूनों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा।