सिविल सेवा मुख्य परीक्षा विषयवार अध्ययन/सरकारी बजट
राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (FRBM) अधिनियम 2003 को प्रारंभ करने के क्या कारण थे? उसके प्रमुख प्रावधानों और उनकी प्रभाविता का समालोचनात्मक विवेचन कीजिए।[I.A.S-2013]
- इसमें सरकार के लिये वित्तीय घाटे को कम करने, वित्तीय अनुशासन और राजकोषीय विवेक को सुदृढ़ करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये।
मई 2016 में पूर्व राजस्व एवं व्यय सचिव और सांसद NK सिंह की अध्यक्षता में राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम की समीक्षा के लिये एक समिति का गठन किया था। समिति ने सुझाव दिया है कि वर्ष 2022-23 तक GDP (सकल घरेलू उत्पाद) के अनुपात में राजकोषीय घाटे को 2.5% के स्तर तक और राजस्व घाटे को 0.8% के स्तर तक लाना चाहिये।