हिंदी विकि सम्मेलन २०२०/जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज विकि कार्यशाला

कार्यक्रम हिंदी विकि कार्यशाला २०२०
स्थान जमशेदपुर, झारखंड
सह आयोजक जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर
आयोजक हिंदी विकिमिडियन्स यूजर ग्रूप
तिथि १८ जनवरी, २०२०
प्रतिभागी संख्या १४०
स्थानीय समन्वयक अविनाश कुमार सिह एवं सोनाली सिंह

हिंदी विकि सम्मेलन २०२० के पूर्व कार्यक्रमों में शामिल तीन कार्यशालाओं में से एक का आयोजन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में १८ जनवरी, २०२० को होना निश्चित है। इसमें १४० प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पंजीयन

सम्पादन

कार्यशाला में शामिल होने को इच्छुक जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के सदस्यों के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन निःशुल्क है। प्रतिभागियों के पास अंतर्जाल की सुविधा के साथ मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। पंजीयन करने के लिए नीचे के आवेदन प्रपत्र को भरें-

कार्यशाला पंजीयन प्रपत्र

कार्यक्रम रूपरेखा

सम्पादन

यह कार्यशाला तीन घंटों की होगी। कार्यक्रम विवरण निम्नवत है -

  • १०:०० - कार्यक्रम आरंभ तथा संचालन- डॉ. अविनाश कुमार सिंह
  • १०:१५ - मुक्त स्रोत तथा हिंदी विकिमीडिया परियोजनाएं - परिचय, उपयोग एवं योगदान पद्धति - डॉ. अजीत कुमार तिवारी
  • ११:००- अध्ययन, अध्यापन एवं शोध का मुक्त स्रोत पुस्तकालय विकिस्रोत तथा उसके उपयोग एवं संवर्धन के तरीके - नीलम कुमारी
  • १२:००- मुक्त स्रोत पाठ्य पुस्तकों तथा शब्दकोश के उपयोग एवं निर्माण की पद्धति - डॉ. अनिरुद्ध कुमार
  • १२:४५- समापन - डॉ. सोनाली सिंह

लक्ष्य

सम्पादन
  • १०० महिला प्रतिभागियों को विकि संकल्पना के प्रति जागरूक करना।
  • अध्ययन, शिक्षण एवं शोध में विकि प्रकल्पों की उपयोगिता से अवगत कराना।
  • विकिपीडिया, विकिस्रोत एवं विकिपुस्तक में योगदान करने के लिए प्रशिक्षित करना।
  • संस्थान के साथ दीर्घकालीन भागीदारी की संभावना विकसित करना।

प्रतिभागी हस्ताक्षर

सम्पादन

१८ जनवरी को कार्यशाला के दौरान शामिल होने वाले प्रतिभागी एक हैशटैग (#) के पश्चात चार टिल्ड का निशान (~~~~) लगाकर नीचे हस्ताक्षर (इस प्रकार # ~~~~) करें -