"विकिपुस्तक:चौपाल": अवतरणों में अंतर

प्रबंधक दायित्व के लिए प्रस्ताव
पंक्ति ९८:
अतः वर्तमान प्रस्ताव इस परियोजना का नाम (Project name) वर्तमान "Wikibooks" से बदल कर "विकिपुस्तक" करने हेतु किया जा रहा। सदस्य अपनी राय व्यक्त करें। धन्यवाद।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--talk--</small>]]</sup> ०८:१७, २२ जून २०२० (UTC)
;टिप्पणी: नमस्ते {{सुनो|SM7}} जी। इसके पहले वाले प्रस्ताव को फैब्रिकेटर पर रखते समय मैंने गलती कर दी। प्रस्ताव में नाम की जगह मैंने केवल नामस्थान का प्रयोग किया था और मुझे यह बात अंत तक समझ नहीं आई कि दोनों अलग-अलग बातें हैं। इसका भान मुझे तब हुआ जब [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध]] जी ने बताया कि परियोजना नामस्थान तो बदल चुका है लेकिन नाम अभी तक नहीं बदला। यह बदलाव उस प्रस्ताव के साथ ही हो जाना चाहिए था। इस कार्य में हुई अनावश्यक देरी के लिए मैं समुदाय से माफी माँगता हूँ। इस तरह के प्रस्ताव फैब्रिकेटर पर किसी बेहतर समझ वाले सदस्य द्वारा ही ले जाए जाने चाहिए। इस विषय को पुनः संज्ञान में लेने के लिए धन्यवाद। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) ०९:४५, २२ जून २०२० (UTC)
: इस प्रस्ताव के प्रति विकिपुस्तक समुदाय पहले ही सहमति प्रदान कर चुका है। और यह केवल एक माह पुरानी बात है। नया प्रस्ताव लाने की जरूरत तब हो सकती है जब किसी तरह की राय बदलने की गुंजाइश हो। अंग्रेजी नाम को हिंदी में करने के लिए हम पहले ही सहमत हो चुके हैं। इसलिए एसएम७ जी से अनुरोध है कि इस परिवर्तन के लिए मेटा पर निःसंकोच प्रस्ताव ले जाएं तथा पुराने मतदान का ही हवाला दें। हाँ उसके प्रति नवीतम सामुदायिक सहमति के लिए इस अनुभाग की कड़ी भी दी जा सकती है। अजीत जी जिसे अधूरा काम कहकर अपनी गलती मान रहे हैं वह दरअसल दो कामों में से एक का होना तथा एक का बचा रह जाना है। जो तब बच गया वह अब हो जाएगा। लेकिन जो काम उनके प्रयास से हो गया उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उम्मीद है कि हम जल्द ही परियोजना का नाम भी wikibooks से विकिपुस्तक करवाने में सफल होंगें। [[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) ०७:२४, २४ जून २०२० (UTC)
 
==प्रबंधक दायित्व के लिए प्रस्ताव==
प्रबंधक दायित्व के लिए [https://hi.wikibooks.org/wiki/विकिपुस्तक:प्रबंधक/निर्वाचन#SM7 यहाँ] एक प्रस्ताव रखा गया है। समुदाय के सक्रिय सदस्य कृपया अपनी राय व्यक्त करें। --[[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत कुमार तिवारी]] ([[सदस्य वार्ता:अजीत कुमार तिवारी|वार्ता]]) १८:४९, २३ जून २०२० (UTC)