https://commons.wikimedia.org/wiki/File:AKHIL_KHOLWAL_BIRTHDAY_01.jpg#/media/File:AKHIL_KHOLWAL_BIRTHDAY_01.jpg


मेरा जन्म राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में एक छोटे से गांव में हुआ है जहां पर कोई सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं यह गांव सवाई माधोपुर से लगभग 17-18 किलोमीटर दूर रणथंबोर नेशनल  पार्क में  उलियाना गांव हैं मेरा जन्म 18 नवंबर 1994 में हुआ मेरी माता रामभरोसी और पिताजी हरिराम एक किसान परिवार था पिताजी भरपूर मेहनत करके खेती करते थे और सब का पेट भरते थे मेरी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के प्रारंभिक स्कूल में ही हुई मेरा पहला स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उलियाना था यहां पर मैंने पहली क्लास पड़ी है  उसके बाद मेरा स्कूल बदल दिया गया और एक प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करा दिया यहां पर वापस से मैंने पहली क्लास में पढ़ाई की 1 साल के बाद कुछ कारणों  से स्कूल बंद हो गई फिर से मैं राजकीय उच्च  प्राथमिक विद्यालय में चला गया  फिर यहां भी मैंने फर्स्ट क्लास में ही पढ़ाई की  इस प्रकार मेरी फर्स्ट क्लास की पढ़ाई बार-बार 3 बार होती रही 

मेरे पिता जी का कहना था “ यदि मकान की नींव मजबूत हो तो मकान भी मजबूत होता है ”

अब फर्स्ट क्लास के बाद दूसरी क्लास मैं भी यही था इसके बाद तीसरी क्लास में वापस प्राइवेट स्कूल में एडमिशन हो गया और यह प्राइवेट स्कूल रणथंबोर रोड पर शेरपुर के एक टीचर ने खोला था जिनका नाम रमेश था उनके साथी सीताराम जो उलियाना के ही थे और इन नई स्कूल बहुत अच्छी चलाई और पढ़ाई भी अच्छी चलती रही बच्चे भी ज्यादा से ज्यादा आते स्कूल बढ़ता जा रहा था परंतु 2 साल बाद हुआ क्या वापस से स्कूल को बंद होना पड़ा इस स्कूल के बंद होने के पीछे भी कारण मेरे परिवार का ही था मेरे साथ मेरी बुआ जी की लड़की राधा भी पढ़ती थी एक बार सीताराम जी गुरुजी ने मुझे पहाड़े नहीं आने पर कान पकड़कर बुरी तरह पीटा उस पिटाई के कारण मैं दूसरे दिन बुरी तरह बीमार हो गया और मुझे बहुत तेज बुखार आ गया उस बुखार को देखकर मेरे दादाजी को बहुत गुस्सा आया परंतु मेरे मम्मी और पापा बहुत ज्यादा कड़क थे और दूसरे दिन मेरे पिताजी स्कूल आए और सीता राम जी सर से बोल कर गए कि बच्चे को ऐसा पीटो कि उसे कोई भी शारीरिक नुकसान नहीं हो

   यहां भी मेरे पिताजी का एक कहना था “ बच्चे की चमड़ी चमड़ी तुम्हारी और हड्डी हड्डी हमारी “ 

अब मेरी बात तो शांत हो गई थी पर कुछ दिनों बाद हुआ यूं कि मेरे काका जी राम सिंह ने राधा के साथ स्कूल की फीस भेजी थी अब पता नहीं हुआ क्या था दूसरे दिन मेरे काका जी राम सिंह स्कूल में आकर सीताराम जी सर से कहने लगे की फीस तो राधा के साथ भिजवा दी थी फिर दोबारा क्यों मांग रहे हैं और इस प्रकार हूं उन दोनों में बहस हो गई और दोनों की बहस बहुत ज्यादा बढ़ गई पूरे स्कूल के बच्चे देख रहे थे मैं भी देख रहा था उस दिन रमेश जी सर नहीं आए थे केवल स्कूल में सीतारामजी सर ही थे मेरे काका जी ने उनको धमकी दे दी थी कि आज के बाद स्कूल में नहीं दिखना चाहिए हुआ भी ऐसे ही कि दूसरे दिन से वह स्कूल आना बंद हो गए जब रमेश जी सर तो स्कूल को ताला लगाकर चले गए अब नए सत्र में सभी बच्चों को राजकीय विद्यालय में जाना था क्योंकि यह बंद हो चुका था जबकि मैं राजकीय विद्यालय में नहीं गया मैं मेरे बड़े काका जी श्याम लाल जी के साथ पांचोलास गया वहां पांचवी क्लास मैंने पांचोलास से ही न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल से की यहां मेरे नए मित्र बने ओमप्रकाश कुशवाहा जो मेरा घनिष्ठ मित्र था हम एक साथ रहते हैं एक साथ इनके कुए पर नहाने जाते गायों को खोलकर गायों को बांधने जाते हैं उनके घर पर जाता में और अधिकतर में इसके साथ ही रहता हम मेरे काका जी, मैं और मेरे बुआ जी का लड़का रुपकेश साथ रहते थे इस वक्त मेरी काकी हमारे साथ नहीं रहती थी हमारे पास में एक हनुमान जी का मंदिर था तो शाम को हम हनुमानजीकीआरती करते और शाम को एक साथ मस्ती करते और वहां खेलते और जब भी रविवार होता तो हम सब कपड़े लेकर इनके कोई पर जाते हैं और वहीं पर कपड़े धोकर दिनभर इनके खेत पर गन्ने ककड़ी खाया करते या मेरे दोस्त अनिल सैनी, Shaktimaan शर्मा, सावित्री सैनी थे

    सावित्री हमारी क्लास की सबसे इंटेलिजेंट लड़की थी इसी बीच हमने पांचवी क्लास में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए तैयारी की  और इसके सपने भी देखते ओमप्रकाश और मैं तो हमेशा ही यही सपने देखते कि कब हम जवाहर नवोदय विद्यालय में जाएं और एक साथ रहे ओमप्रकाश और मैं हमेशा यही सोचते कि  हमारा तो होगा ही हमारे साथ में सावित्री का भी हो जाए ताकि हम साथ साथ रह सकें ओमप्रकाश बहुत ज्यादा मस्ती करता था वह हमेशा सावित्री को छेड़ता ही रहता था उसके साथ-साथ मैं भी उसके ही सपनों में डूबा करता था और जो वह सपना देखता वही सपना में देखने लग जाता और सपना भी देखता कैसे दोनों ही एक लड़की के लिए जब परीक्षा का वक्त आया तो हम सब परीक्षा देने गए परीक्षा दी पेपर  भी बहुत अच्छा गया मुझे पूरा विश्वास था की सिलेक्शन हो जाएगा जब रिजल्ट का दिन आया तो रिजल्ट पता चला कि किसी का भी सिलेक्शन नहीं  हुआ अब मैं पांचवी क्लास के बाद वापस से अपने गांव चले गया  अब मेरी काकी भी आ गई थी और उनके मेरी छोटी सी बहन हर्षिता थी अभी वह छोटी सी ही थी  उसे घुटनों के बल भी चलना नहीं आता था  अब छठी क्लास की पढ़ाई वापस से गांव में ही हुई वापस से मेरे पुराने दोस्त मिल गया मुझे और कुछ नए भी बने यहां  रामहेत  मीणा मेरा घनिष्ट मित्र था हम दोनों एक साथ पढ़ते थे इनके घर पर भी चले जाते थे हम और रात भर चिमनी के उजाले में पढ़ाई करते थे यहां रामराज,  मैं और  रामहेत तीनों पढ़ाई करते थे यहां भी राम हेत और मेरा एक लड़की की ओर आकर्षण था वह हमारे साथ ही पढ़ती थी उसका नाम हंशी मीणा था वह परीक्षा में भी मेरे पास में आगे ही बैठती थी और जब भी मैं कहता कि मैं नहीं बता रहा तो वह कहती कि तू आया ही मेरे लिए है  और इस प्रकार हमारी छठी क्लास की पढ़ाई चलती रही छठी क्लास के बाद अब गर्मी की छुट्टियां आई गर्मी की छुट्टी भी खत्म होने वाली थी आज 30 जून 2006 थी यह दिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन बन गया जिस दिन हम सब कुऍ से शाम के समय घर पर आ जाते थे और आज भी रोज की तरह सब कुछ वैसा ही था आज जो कुछ हटकर था वह यह था कि आज मेरे बड़े अंकल जी श्याम लाल जी और उनसे छोटे मनीलाल जी भी गांव में ही थे बड़े वाले अंकल जी गर्मी की छुट्टियां गांव में ही मना रहे थे और उनसे छोटे वाले रोज गांव से ही अप डाउन करते थे शाम को टाइम वह गांव में आ जाते थे अभी उनकी पोस्टिंग गांव के पास रावल गांव में थी जो रोज आना जाना था तो उस दिन हमारे परिवार वह गांव में हमारे दादा जी और के भाइयों के परिवार से बीच कहासुनी हो गई इस कहासुनी में बहुत कुछ हो गया शाम को वक्त जब हम कुए से आ रहे थे तो हम कुछ जल्दी आ जाते थे और आकर घर पर बैठे ही थे थोड़ी देर बाद पिताजी और अंकल जी साथ साथ में गाय को लेकर आ रहे थे कि उन्हें गांव के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी यह तो पता चल गया था की आवाज किसी की लड़ाई की है पर यह नहीं की लड़ाई किसके बीच हुई है घर पर आने के बाद गाय को बांधने पर पिताजी गाय का दूध निकालने चले गए वे घर के पीछे ही थे कि मेरे छोटे अंकल मनीलाल जी घर पर हाय घर पर मेरी मम्मी से बोले कि भैया कहां है तो हमने कहा गाय का दूध निकालने गए हैं तो वह भी वही चले गए और सारी कहानी बधाई बताई दूध निकालने के बाद जल्दीबाजी में वीडियो और कुएं की और गए जहां मेरे दूसरे छोटे अंकल थे वह रास्ते में दादाजी मिले दादाजी बुरी तरह परेशान होते हुए आ रहे थे उनके तेरी थी कश्यप अभी गिरा हुआ था उन्हें देखकर अभी बे जल्दी से कुए पर गए कोई नहीं मिला तो मोना नहीं आवाज एरिया आवाज देने पर कोई नहीं बोला तो उन्होंने उन्हें ढूंढना शुरू किया ढूंढने पर नहीं मिले परंतु कुछ देर बाद वह आ गए थे जब छोटे वाले अंकल जी भी आ गए तो सारे भाई कुवैती ही थे कि शत्रुओं ने भी आवाज सुनकर देखो कुवे को घेर लिया था और गिरने पर उन्होंने एक साथ आक्रमण कर दिया जैसे कि किसी के लिए से किले से सेना भाग रही है वैसे एक साथ हाय कुछ समझने का वक्त भी नहीं दिया और लड़ाई शुरू हो गई मेरे अंकल जी और के पास बचाव के लिए भी कुछ नहीं था उन्होंने जो लकड़ियां जलाने की पड़ी हुई थी उन्हीं को उठा उठा कर बचाव किया पर कब तक कर दे वह सब तो सच कह रहे थे सच कर आए थे पूरी तैयारी से गंडासी करवाने लेकर मारवाड़ी लेकर अब उनके घर सामने छोटी मोटी लकड़ियां कब तक चलती है फिर भी आखिर तक बचाव करते हैं इस लड़ाई में मेरे पिताजी और माताजी मैं मनी मंत्र मनिश अंकल जी बुरी तरह घायल हो गए थे उठाकर ले जाना पड़ा वक्त पर हॉस्पिटल के लिए गाड़ी भी नहीं मिली कुछ समय बाद गाड़ी आई और हॉस्पिटल में रात के 12:01 बज गए थे हॉस्पिटल जाने पर 1:30 2:00 बजे मेरे पिताजी ने प्राण त्याग दिए और बाकी सभी का इलाज चल रहा था मेरे पिताजी बहुत ज्यादा खाई थी उनका बहुत सारा खून निकल गया था उन्हें सवाई माधोपुर में से जयपुर के लिए बोलती थी औरंगजेब परंतु गुर्जर आरक्षण के कारण सभी ट्रेनें व बसें बंद थी जयपुर जाने का कोई साधन नहीं था और आखिरकार 2:00 बजे तक प्राण त्याग दिए यह मेरे जीवन की सबसे लंबी रात निखिल इस रात को मैं और मेरी दादी रो रो के पागल हो गए थे परंतु गांव में से किसी ने भी चुप करने की हिम्मत नहीं थी गौशाला पूरा गांव इस दहशत से डर रहा था अब तो दुश्मन भी यह सुनकर रातों रात गांव छोड़कर भाग निकले और फरार हो गई अब इसके बाद हमने भी कुछ वक्त गांव में रहकर फिर वहां से सारी जमीन भेज कर दूसरी जगह खरीद ली इस वक्त सातवीं क्लास स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में आदर्श स्कूल से पास की थी और आठवीं क्लास स्वयंपाठी के रूप में मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुंडेरा से पास की थी