वैश्विक प्रबंधक कार्रवाई

सम्पादन

नमस्ते CptViraj जी, वैश्विक प्रबंधक दायित्व प्राप्त करने पर आपको बधाइयाँ। सुझाव है कि इस अधिकार का प्रयोग करते हुए स्वतः संज्ञान में लेकर पन्ने न हटायें जब तक कि वो हटाने हेतु नामांकित न हों। नामांकन के बाद भी, जिन प्रकल्पों पर स्थानीय प्रबंधक मौज़ूद हों वहाँ पन्ने तभी हटायें जब स्थानीय प्रबंधक उनपे कार्रवाई न कर रहे हों अथवा सक्रिय न हों। इसे हिंदी विकिपुस्तक पर कृपया आपत्ति न समझें बल्कि सुझाव ही समझें क्योंकि यहाँ ऐसी कोई नीति नहीं है। धन्यवाद और पुनः बधाई। --SM7--talk-- ११:३३, १६ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी धन्यवाद। मैंने action लिए क्योंकि हिन्दी विकिपुस्तक पर वैश्विक प्रबंधक के अधिकार हेतु कोई नीति नहीं है और ना ही वैश्विक नीति में हमें action लेने से रोका गया है। लेकिन आपने जो कहां वह हमारी practice रही है, लेकिन में उन विकि मैं भी action लेता हूं जिसमें सक्रिय प्रबंधक हैं, क्योंकि ज्यादातर विकि हमारे actions को पसंद करती है। लेकिन वैश्विक प्रबंधकों की यह भी practice है कि अगर कोई स्थानिक प्रबंधक या समुदाय consensus से किसी वैश्विक प्रबंधक को रूकने के लिए कहता है तो हम उनके निर्णय को स्वीकार करते हैं। जैसे आप यहां के स्थानीय प्रबंधक है और आपने मुझे स्थानीय प्रबंधक सक्रिय हो तब action न लेने के लिए कहा है, तो मैं अब आगे से ध्यान रखूंगा। Btw, क्या मेरे action में कोई गलती हुई है? -- CptViraj (वार्ता) १२:०१, १६ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें
जी नहीं, कोई ग़लती नहीं हुई। मैं भी परंपरा अथवा practice की ओर ही ध्यान दिला रहा था। --SM7--talk-- १२:०९, १६ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें

अनुरोध

सम्पादन

नमस्ते CptViraj जी, मुझे लगता है आप वैश्विक अधिकारों का प्रयोग करते हुए यहाँ कुछ मदद कर सकते हैं। वैसे आपका मुख्य वार्ता पन्ना किस प्रोजेक्ट को मानें जहाँ इस तरह के अनुरोध किये जा सकते हों? --SM7--talk-- ०३:५५, ७ जुलाई २०२१ (UTC)उत्तर दें

@SM7: नमस्ते। आप जीस विकि पर मदद चाहते है, उसी विकि के मेरे वार्ता पन्ने पर निवेदन कर सकते हैं, या फिर आप मेरे मेटा-विकि वार्ता पन्ने पर निवेदन कर सकते हैं। और इस तरह के "quick uncontroversial actions" के लिए आप m:GSR का उपयोग भी कर सकते हैं। धन्यवाद! -- CptViraj (वार्ता) ०४:०६, ७ जुलाई २०२१ (UTC)उत्तर दें