हिंदी भाषा का व्यावहारिक व्याकरण
' हिंदी भाषा का व्यावहारिक व्याकरण पुस्तक हिंदी भाषा के व्याकरण का परिचय कराने का माध्यम है। यह प्राथमिक रूप से स्नातकों के लिए तैयार की गई है। यह मुख्य रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले बी.ए. हिंदी प्रतिष्ठा तथा बी.ए. प्रोग्राम/विशेष (स्नातक (कार्यक्रम)) के पाठ्यक्रम पर आधारित है। अन्य विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक भी हिंदी व्याकरण से संबंधित ज्ञानवर्धन के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।
विषय सूची
सम्पादन- इकाई १ भाषा और व्याकरण
- इकाई २ शब्द परिचय
- इकाई ३ व्याकरण व्यवहार
- इकाई ४ वाक्य परिचय
- प्रश्नावली