हिंदी भाषा का व्यावहारिक व्याकरण/शब्दों के भेद
रचना या निर्माण के आधार पर शब्द -
- रूढ़ – वह शब्द जिनकी ध्वनियों को अलग करके कोईअर्थ नहीं निकला जा सकता हैं या जिनकी व्युत्पति ज्ञात न हो। उदाहरणतः किताब,पेट इत्यादि
- यौगिक – वह शब्द जो दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हो साथ ही जिनका अर्थ दोनों के जुड़ने से निर्धारित हो । उदाहरणतः विद्यालय , पुस्तकालय
- योगरूढ़ – वह शब्द जो रचना की दृष्टि से तो यौगिक है किंतु जिनका अर्थ एक विशेष रूप में रूढ़ हो चुका हैं । उदाहरण के लिए पंकज का अर्थ है कीचड़ में जन्म लेने वाला । लेकिन इसका अर्थ कमल के लिए रूढ़ हो गया हैं जबकि कीचड़ में कमल के अतिरिक्त अन्य भी उगते हैं।