यूनिकोड
यूनिकोड एक बहुत उपयोगी खोज है। जब कम्प्युटर का विकास हुआ था और धीरे धीरे यह कई देशों में फैलना शुरू हुआ तो इसमें केवल रोमन लिपि में ही लिखा जाता था। रोमन लिपि में शब्दों का उच्चारण पर आधारित भी नहीं है कि कोई इस लिपि में भी लिख सके। इसका कई लोग विरोध भी करते थे। कम्प्युटर केवल रोमन लिपि के भाषाओं के लिए ही काम करने लगा और इनमें प्रमुख रूप से अंग्रेज़ी भाषा ही था, क्योंकि दुनिया के सबसे अधिक लोग चीनी, हिन्दी, स्पेनी आदि भाषा ही बोलते हैं और उसके साथ ही अंग्रेज़ी भी है। लेकिन यह रोमन लिपि में लिखा जाता है। इस कारण केवल इस दौरान सिर्फ अंग्रेज़ी का ही विकास हुआ। जैसे ही यूनिकोड का खोज हुआ वैसे ही अन्य भाषाओं का कम्प्युटर के क्षेत्र में विकास शुरू हुआ।
सामग्री
सम्पादन