विकिपुस्तक:प्रबंधक/निर्वाचन पुरालेख १
यह हिंदी विकिपुस्तक के प्रबंधक निर्वाचन संबंधी पुरालेख पृष्ठ है।
अनिरुद्ध कुमार
सम्पादनSM7
सम्पादनSM7
सम्पादन- सदस्य: SM7 (वार्ता • योगदान • लॉग • सदस्यअधिकार • खाता जानकारी • ईमेल)
नमस्ते सभी को, मेरा एक वर्षीय प्रबंधक एवं अंतरफलक प्रबंधक का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अतः इन दोनों सदस्य समूहों में स्थाई रूप से शामिल किये जाने हेतु स्वनामंकन कर रहा। सदस्यगण कृपया अपना मत व्यक्त करें। धन्यवाद।--SM7--talk-- १३:३०, ६ जुलाई २०२१ (UTC)
समर्थन
सम्पादन- समर्थन। सदस्य ने पिछले एक वर्ष में विकिपुस्तक के स्वरूप को काफी सुव्यवस्थित कर दिया है। विभाग अलमारियाँ एवं साँचे सुधारने संबंधी इनके कार्य प्रसंशनीय हैं। ये सर्वाधिक सक्रिय प्रबंधक रहे हैं। अंतर्फलक अधिकारों का भी इन्होंने बेहतरीन प्रयोग किया है। इसलिए इनका प्रबंधक और अंतर्फलक प्रबंधक का अधिकार स्थायी करने के पक्ष में हूँ। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:४४, ६ जुलाई २०२१ (UTC)
- पिछले एक वर्ष में सदस्य ने विकिपुस्तक को सुव्यवस्थित करने में अतुलनीय योगदान दिया है। पिछले कुछ वर्षों में यदि विकिपुस्तक अपेक्षानुरूप प्रगति कर पाया है तो इसके पीछे ऐसे ही कुछ सदस्यों की विकिपुस्तक संकल्पना की समझ, सामग्री निर्माण और उसके रखरखाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि आगे भी विकिपुस्तक के अनुकूल सामग्री निर्माण और साफ़-सफाई की आवश्यकता बनी रहेगी। आशा है इसे समृद्धतर बनाने में सदस्य का सहयोग बना रहेगा। अंतरफलक सह स्थायी प्रबंधक दायित्व के लिए पूर्ण सहमति। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०५:२५, १० जुलाई २०२१ (UTC)
- समर्थन सदस्य ने प्रबंधक दायित्व का निर्वहन बहुत ही कुशलता से किया है। स्थायी प्रबंधक एवं अंतरफलक प्रबंधक दायित्व के साथ वे विकिपुस्तक का रखरखाव और बेहतर ढँग से कर सकेंगे। --नीलम (वार्ता) ०८:३९, १२ जुलाई २०२१ (UTC)
- समर्थन इनके द्वारा किए गए प्रबंधकीय कार्यों से सदस्यों को बहुत सहायता मिली है। शिखर तिवारी (वार्ता) १३:४५, १३ जुलाई २०२१ (UTC)
- समुदाय पर सक्रिय सदस्यों में एकमात्र तकनीकी दक्षता वाले सदस्य का समर्थन।☆★संजीव कुमार (✉✉) ०४:३०, १५ जुलाई २०२१ (UTC)
- समर्थन। सक्रिय एवं विश्वसनीय सदस्य। अंतर्फलक प्रबंधन तथा स्थायी प्रबंधन दायित्व के साथ वे इस परियोजना को और अधिक सुव्यवस्थित करने में अपना योगदान दे सकेंगे। -सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०९:१८, १५ जुलाई २०२१ (UTC)
टिप्पणी
सम्पादन- प्रस्ताव मेटा पर ले जाया गया है। यहाँ अब मतदान न करें। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ११:०३, १६ जुलाई २०२१ (UTC)
परिणाम
सम्पादनपूर्ण हुआ AmandaNP जी के द्वारा एक वर्ष के लिए अधिकार दिया गया। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १४:००, १९ जुलाई २०२१ (UTC)
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ता इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
अनिरुद्ध कुमार
सम्पादन- सदस्य: अनिरुद्ध कुमार (वार्ता • योगदान • लॉग • सदस्यअधिकार • खाता जानकारी • ईमेल)
- मैं हिंदी विकिपुस्तक पर लगभग एक वर्ष से प्रबंधक तथा अंतर्फलक प्रबंधक का दायित्व निभा रहा हूं। इस अस्थायी दायित्व की समय सीमा २० नवंबर को समाप्त हो रही है। इस दायित्व को आगे बढ़ाने के लिए पुनः निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता है। इस परियोजना को अभी स्थायित्व और व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। साथ ही विकि पुस्तक पर दो प्रबंधक जरूर होने चाहिए। इन अधिकारों के साथ मैं विकिपुस्तक को व्यवस्थित करने में योगदान जारी रख सकूँगा। अतः मैं प्रबंधक और अंतर्फलक प्रबंधक दायित्व के लिए सदस्यों से समर्थन की आशा करता हूँ। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १४:४७, ५ नवम्बर २०२० (UTC)
समर्थन
सम्पादन- पूर्ण समर्थन। --शिखर तिवारी (वार्ता) १९:२०, ७ नवम्बर २०२० (UTC)
- समर्थन है। बल्कि सदस्य के सक्रिय प्रबंधक के रूप में योगदानों को देखते हुए स्थाई प्रबंधक हेतु भी समर्थन है। --SM7--talk-- ०८:४९, ९ नवम्बर २०२० (UTC)
- स्थायी प्रबंधक दायित्व हेतु समर्थन। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:५३, ११ नवम्बर २०२० (UTC)
- साँचा:समर्थन। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १३:४२, १३ नवम्बर २०२० (UTC)
- प्रबंधक और अंतर्फलक प्रबंधक दायित्व के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है। निधिलता तिवारी (वार्ता) १३:५६, १३ नवम्बर २०२० (UTC)
- प्रबंधक दायित्व हेतु पूर्ण समर्थन। --- सीमा1 (वार्ता) ०५:२६, १४ नवम्बर २०२० (UTC)
- साँचा:समर्थन-सदस्य के सकारात्मक प्रबंधकीय कार्य को देखते हुए। --नीलम (वार्ता) १३:५६, १६ नवम्बर २०२० (UTC)
परिणाम
सम्पादन- मेटा पर प्रस्ताव ले जाया गया।--SM7--talk-- ०५:४६, १९ नवम्बर २०२० (UTC)
- @अनिरुद्ध कुमार: आप को 2 साल के लिए अधिकार दिया गया है, लेकिन आपके खाते पर 2FA सक्रिय नहीं है इसलिए steward Sotiale ने आपके अंतरफलक प्रबंधक अधिकार को हटा दिया है। अंतरफलक अधिकार वापस पाने के लिए कृपया 2FA सक्रिय करें। -- CptViraj (वार्ता) ०५:२६, २० नवम्बर २०२० (UTC)
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ता इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
अनिरुद्ध कुमार
सम्पादन- सदस्य: अनिरुद्ध कुमार (वार्ता • योगदान • लॉग • सदस्यअधिकार • खाता जानकारी • ईमेल)
हिंदी विकिपुस्तक पर पिछले दो वर्षों का मेरा प्रबंधक काल २० नवंबर को समाप्त होने वाला है। इन दो वर्षों में मैंने यथासंभव सक्रियता बनाए रखने की चेष्टा की है। मैने कई नए पुस्तकों का निर्माण, पुरानी पुस्तकों की व्यवस्था, अलमारियों का निर्माण तथा विषय पृष्ठों का निर्माण कर इस परियोजना को व्यवस्थित रूप देने का प्रयास किया है। प्रबंधक की भूमिका जारी रखने के लिए सदस्यों से मेरे इस स्थायी प्रबंधक बनाने के प्रस्तावका समर्थन करने का अनुरोध है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १९:५३, १६ नवम्बर २०२२ (UTC)
- समर्थन
- पिछले प्रबंधकीय कार्यों को देखते हुए दायित्व के स्थाई तौर पर आगे बढ़ाए जाने हेतु सर्वथा समर्थन है। --SM7--talk-- २१:२०, १८ नवम्बर २०२२ (UTC)
- स्थायी दायित्व के लिए समर्थन। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:१६, २१ नवम्बर २०२२ (UTC)
- विरोध
- टिप्पणी
- परिणाम
Ruslik द्वारा 2 वर्ष के लिए दिया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०२:४६, १६ दिसम्बर २०२२ (UTC)
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ता इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
अनिरुद्ध कुमार
सम्पादन- सदस्य: अनिरुद्ध कुमार (वार्ता • योगदान • लॉग • सदस्यअधिकार • खाता जानकारी • ईमेल)
हिंदी विकिपुस्तक पर पिछले पाँच वर्षों का मेरा प्रबंधक काल १५ दिसंबर को समाप्त होने वाला है। इन वर्षों में मैंने यथासंभव सक्रियता बनाए रखने की चेष्टा की है। मैने कई नए पुस्तकों का निर्माण, पुरानी पुस्तकों की व्यवस्था, अलमारियों का निर्माण तथा विषय पृष्ठों का निर्माण कर इस परियोजना को व्यवस्थित रूप देने का प्रयास किया है। अगले वर्ष मेरी कई पुरानी पाठ्यपुस्तकों को सुधारने की योजना है। इसके लिए तथा विकिपुस्तक को व्यवस्थित रखने के लिए प्रबंधक अधिकारों की जरूरत पड़ेगी। अतः सदस्यों से मेरे इस स्थायी प्रबंधक तथा अंतर्फलक प्रबंधक अधिकारों को पुनर्नवीकृत करने के प्रस्ताव का समर्थन करने का अनुरोध है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १५:५३, १० दिसम्बर २०२३ (UTC)
- समर्थन
- परियोजना की आवश्यकताओं और सदस्य की रुचि को देखकर कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १३:१९, १७ दिसम्बर २०२३ (UTC)
- काम की गुणवत्ता के लिए समर्थन। --ममता साव9 (वार्ता) १३:१६, १८ दिसम्बर २०२३ (UTC)
- विरोध
- टिप्पणी
- @अनिरुद्ध कुमार: जी, जैसा कि मैं देख पा रहा हूँ आपके प्रबंधक और अंतरफलक प्रबंधक अधिकार दिसंबर 2024 में समाप्त होंगे, मुझे लगता है आपने भूलवश दिसंबर 2023 समझ लिया होगा। इसके अतिरिक्त MVR नीति के अनुसार छोटी विकियो पर ये अधिकार स्थायी रूप से नहीं दिये जा सकते हैं। DreamRimmer (वार्ता) ०५:०३, १४ जनवरी २०२४ (UTC)
- आप ठीक कह रहे हैं। यह औचित्यहीन प्रस्ताव मैं वापस ले रहा हूँ। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १९:१५, १४ जनवरी २०२४ (UTC)
- परिणाम
- प्रस्ताव वापस लिया गया क्योंकि सदस्य दिसंबर २०२४ तक प्रबंधक हैं।। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १९:१६, १४ जनवरी २०२४ (UTC)